उदयपुर, , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणानुरूप सोमवार से आरंभ हुई मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के चैक सोमवार को संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने तीन नव प्रसूताओं को सौंपे तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा का लाभ एवं एक अप्रेल से ही मिलना आरंभ हुआ था। राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय में सोमवार को जन्मी तीन बालिकाओं की माताओं वोरिया(भींडर) की श्रमती देऊ बाई, गणियागडा (गोगुन्दा) की नॉनी बाई एवं ढेलाणा(खेरवाडा) की श्रीमती रेणुका को बेटी के जन्म पर बधाई देते हुए श्री शक्तावत ने मुख्यमंत्री जी की सौगात को उन तक पहुंचाया। सभी को 2100-2100 राशि के चैक प्रदान किए और बताया कि ठीक एक वर्ष बाद 2100 रुपये का दूसरा चैक इस योजना के तहत देय होगा जबकि तीसरा चैक कन्या के पांच वर्ष की होने पर स्कूल प्रवेश के उपलक्ष्य में दिया जायेगा।
श्री शक्तावत ने सभी नवप्रसूता माँओं को पुत्री जन्म की बधाई पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन भी किया। सभी महिलाओं ने सरकार का इस कल्याणकारी योजना के लिए आभार जताया।
शक्तावत ने कहा कि कन्याओं के जन्म पर सभी को गर्व महसूस होना चाहिये। सरकार ने कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ नींव तैयार की है इससे अभिभावकों को भी सम्बल मिलेगा और सभी समाजों में कन्याओं के शिक्षण पालन पोषण के प्रति और जागरूकता आयेगी। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी पंकज शर्मा, श्रीमती नीलिमा सुखाडिया , राजसिंह झाला, जिला कलक्टर विकास सीताराम जी भाले, पन्नाधाय चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. पूनम पोसवाल, सीएमएचओ डॉ. आर.एन. बैरवा सहित बडी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।