उदयपुर। धनतेरस पर की जाने वाले खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यदि जातक अपनी राशि के मुताबिक खरीदारी करें, तो न सिर्फ वह वस्तु भाग्यशाली साबित होती है, बल्कि अन्य कार्यों में भी शुभ योग बन जाते हैं। यह जरूरी नहीं कि धनतेरस पर महंगी वस्तु ही खरीदी जाए, बल्कि अपनी क्षमता के मुताबिक राशि के लिए खरीदी जाने वाली वस्तु लाभ देती है। इस बार शुभ-लाभ का यह त्योहार शुक्रवार को मनाया गया और शहर के बाज़ारों में खूब धन वर्षा हुई।
बाज़ारों में सुबह से भीड़ : शहर के बाज़ार बापू बाज़ार, सूरजपोल, मंडी बड़ा बाज़ार , हाथीपोल , मालदास स्ट्रीट आदि सभी बाज़ारों में सुबह से भारी भीड़ रही लोगों ने जम कर खरीददारी कि
मंदी में बर्तनों कि दूकान पर महिलाओं कि खासी भीड़ रही गाओं कि महिलाएं धातु के बर्तन खरीदकर ले गयी ।
आभूषणों के शो रूम पर भी सुबह से भीड़ रही बड़े और बर्न्डेड शो रूम पर तो महिलाओं को इंतज़ार तक करना पड़ा सोने का भाव पिछले दिनों कि अपेक्षा कम होने से सोने कि खरीददारी भी खूब हु ।
दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों कि डिलीवरी भी ख़ास कर आज ही लोगों ने ली सुबह मुहर्त के बाद से वाहनों के शो रूम पर लोग परिवार सहित वहाँ कि डिलीवरी लेने के लिए आये और इसके बाद बोहरा गणेश जी आदि मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना कि ।
बाज़ार भी धन तेरस को सज कर तैयार हो गए शहर के सभी मुख्य बाज़ार बापू बाज़ार , अश्विनी मार्किट , हाथीपोल, लक्ष्मी मार्केट, सूरज पोल आदि सभी बाज़ारों में रौशनी से लदकद हो गए ।
महासंयोग : ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस बार धनतेरस पर अमृत योग रहा। इससे पूर्व यह योग पांच नवंबर 1999 को बना था। धनतेरस पर शुक्रवार को हस्त नक्षत्र पर चंद्रमा होने के कारण यह अद्भुत संयोग बना है। धनतेरस स्वाति नक्षत्र में पड़ रहा है, जो काफी शुभ माना जाता है।
आएगी खुशहाली: इस बार की धनतेरस और दिवाली सभी राशि के जातकों के लिए खुशहाली लेकर आ रही है। ज्योतिष के जानकार मानकर चल रहे हैं कि लोगों को नवंबर और दिसंबर माह में महंगाई से भी राहत मिल सकती है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे योग बन रहे हैं कि लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिलेगी।