उदयपुर, शहर के देहलीगेट चोराहा पर स्थित ज्वेलरी शॉ रूम में माई महिला आभूषण चुरा ले गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देहलीगेट चोराहा के समीप स्थित कनिष्का शॉ रूम में खरीदरारी करने आई महिला पांच तोला सोने की चू$डी चुरा ले गई। १३ मई को अक्षय तृतिया पर काप*ी संख्या में महिलाएं खरीददारी करने के लिए शॉ रूम में आई जहां आभूषण खरीदने के बाद महिलाएं वापस चली गई। सायं आभूषणों का स्टॉक मिलान करने पर पांच तोला सोने की एक चू$डी नहीं मिली । इस पर शॉ रूम में स्थित सी सी टी वी केमरों की जांच प$डताल की लेकिन भी$ड होने से वारदात करने वाली महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस पर शॉ रूम मैनेजर कृष्णा विहार हिरणमगरी सेक्टर ४ निवासी विनोद पुत्र शोभालाल मेहता ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
शो रूम से महिला चुरा ले गयी गहने
Date: