उदयपुर। गोवर्धनविलास क्षेत्र मेें टेक्नोवा मोटर्स के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों पर फायर किए। एक युवक के सीने और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। दोनों को यहां अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। यह हमला प्रवीण पालीवाल की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। नरेश हरिजन और प्रवीण पालीवाल गु्रप के बदमाशों के बीच रंजिश के चलते यह गेंगवार चल रही है।
सूत्रों के अनुसार आज दोपहर मदार निवासी अजय पूर्बिया और उदयपुर निवासी विनोद जैन गोवर्धनविलास स्थित टेक्नोवा मोटर्स पर कार सर्विस के लिए देने गए थे, वहां से जब ये दोनों लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायर किए। एक गोली अजय पूर्बिया के सीने में लगी, जबकि दूसरी गोली विनोद जैन के हाथ पर लगी। फायरिंग के बाद नकाबपोश युवक वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अमेरिकन हॉस्पीटल पहुंचाया। प्रारंभिक पूछताछ में अजय पूर्बिया ने बताया कि उस पर फायरिंग करने वाले युवक का नाम प्रवीण वसीटा है। बताया जा रहा है कि अजय पूर्बिया और विनोद जैन, नरेश हरिजन गिरोह से ताल्लुक रखते हैं, जबकि फायरिंग करने वाले युवक प्रवीण पालीवाल गु्रप से है।
बदला लेने की नीयत से किया हमला : होली की शाम को नरेश हरिजन के गिरोह के युवकों ने प्रवीण पालीवाल की यहां शास्त्री सर्कल स्थित एक रेडिमेड गारमेंट्स के शो रूम में गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही प्रवीण पालीवाल का ग्रुप बदला लेने की फिराक में था, जिसने आज इस वारदात को अंजाम दिया है। प्रवीण पालीवाल की हत्या से पूर्व पालीवाल ग्रुप के बदमाशों ने नरेश हरिजन पर ईसवाल में जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह बच गया। नरेश हरिजन और उसके साथी प्रवीण पालीवाल की हत्या के आरोप में अभी जेल में विचाराधीन है।
॥ यह वारदात नरेश हरिजन और मृतक प्रवीण पालीवाल ग्रुप के बीच गेंगवार के चलते हुई है। अभी मामले की जांच चल रही है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
-हनुमान प्रसाद, कार्यवाहक एसपी