उदयपुर में बनी शोर्ट फिल्म “शक्ति” 30 सितम्बर को होगी रिलीज़

Date:

उदयपुर। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और अपराध को देखते हुए। शहर के 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस, जील मार्शल आर्ट अकेडमी और डी. एन. जी स्टूडीओ ने सार्थक पहल की। इन्होने अपने संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने वाली शार्ट मूवी का निर्माण किया जो शनिवार को यु ट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। शार्ट फिल्म की पहली झलक के अंतर्गत शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया गया।
राज्य ही नहीं देश के हर शहर में महिलाओं पर होने वाले अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चाहे छेड़छाड़ का मामला ही रेप जैसे संगीन अपराध या अपहरण का, महिलाएं मजबूर हो कर यह सब सहती चली आरही है। महिलाओं को खुद पर भरोसा और अपनी सुरक्षा के लिए ओरों की सहायता का रास्ता ना देखना व खुद को मजबूत बनाने के लिए 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस, जील मार्शल आर्ट अकेडमी और डी. एन. जी स्टूडीओ के संयुक्त तत्वावधान धान में “शक्ति” नामक शोर्ट फिल्म का निर्माण किया है। शुक्रवार को शक्ति शॉर्ट फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन ओरीएंटल पैलेस रिज़ॉर्ट मैं सपने सुहाने लड़कपन के फ़ेम – टीवी ऐक्ट्रेस रूपल त्यागी के साथ डीआइजी जेल अधीक्षक प्रीता भार्गव ऑरीएंटल पैलेस उदयपुर की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रद्धा गटानी ओर सूर्यांश क्लब की डायरेक्टर डॉक्टर मधु सरीन ने किया।
उपस्थित सभी अतिथियों ने पूरी ”शक्ति” फ़िल्म टीम के इस नेक प्रयास की तारीफ़ की ओर बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
सभी दर्शक इस फ़िल्म को 30 सितम्बर से 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस के यू टू्ब चेनल पर देख, लाइक ओर शेयर कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy the many benefits of a married chat room

Enjoy the many benefits of a married chat roomA...

Find your perfect match here

Find your perfect match hereLooking for love is a...