धनतेरस से पहले रवि पुष्य पर जिस तरह से बाजार में खरीददारी हुई, उससे अब धनतेरस को लेकर व्यापारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उत्साह दिख रहा है। जहां पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बम्पर बुकिंग हो रही है।
डीलर्स द्वारा धनतेरस पर वाहनों की डिलीवरी देने को लेकर तैयारियां अभी से तेज की जा चुकी है ताकि त्योहार के मौके पर भीड़भाड़ के बीच ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हेा। इस बार दिवाली ऑफर ज्यादा कुछ नहीं आया है लेकिन सरकारी कर्मचारियों को ऑटोमाबाइल क्षेत्र में अच्छा ऑफर दिया जा रहा है।
डीलर्स की मानें तो इस दिवाली नवरात्र के बाद गत साल की तुलना मे ज्यादा कुछ सीजन उठाव पर नही आया लेकिन अब जिस तरह से रवि पुष्य नक्षत्र पर खरीददारी हुई उससे लगता है कि धनतेरस और दीपावली पर बम्पर कारोबार होगा। ऑटोमाबाइल के अलावा भी ज्वेलरी,बर्तन, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, मोबाइल के कारोबार में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है और व्यापारियों में उत्साह भी है। शहर के तमाम मार्केट दुल्हन की तरह सज चुके हैं। आकर्षक विद्युत सजावट सभी जगह की गई है।