उदयपुर | महाशिवरात्रि पर्व पर तड़के से ही शिवालयों में जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं के बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों के साथ पहुंचना शुरू हो गया।
प्रदेश भर में स्थित शिवालयों में शिव की महिमा का गुणगान करने के लिए भक्त तडके चार बजे से दूध, जल, बिल्वपत्र और बेर शिव को अर्पण करने के लिए पहुंच गए।
महाशिवरात्रि को लेकर शहर भर के शिवालयों में आज खासी भीड़ रही द्य मंदिरों में सुबह से जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया एकलिंग जी और महाकालेशवर के अलावा शहर के हज़ारेशवर महादेव, नीलकंठ महादेव, अमरख जी, चाँद पोल में भीम परमेशवर, हरेशवर हिरणमगरी, भुवाणा, बलीचा, आदि उपनगरीय क्षेत्रों के शिवालयों में खासी धूम रही द्य शहर के निकट झामेशवर, महादेव, उबेश्वर महादेव, नंदेश्वर महादेव पर भी शिवरात्रि पर मेले सा माहोल रहा द्य महाकलेशवर मंदिर में शिवरात्रि पर सुबह चार बजे से पूजा अनुष्ठान शुरु गए, रूद्र पथ के साथ शास्त्रधारा जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ विशेष श्रृंगार किया गया द्य नियमित पूजन करने वालों के लिए सुबह सात बजे तक ही मंदिर में प्रवेश रहा ७.३० बजे श्रृंगार धराया गया, जिसके दर्शन दोपहर १२ बजे तक रहें द्य १२.३० बजे मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गयी द्य शाम सात बजे संध्या आरती और फिर चारों पहर की पूजा की गयी द्य शाम छह बजे गंगा घाट पर १००८ दीपों से महाआरती की गयी द्य उधर एकलिंग जी दर्शन के लिए भक्त देर रात एक बजे से ही शहर से पेडल शिव के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए और यह सिलसिला सुबह तक चलता रहा द्य एकलिंग जी दर्शन के लिए हज़ारों भक्तों की भीड़ घंटों तक लाइन में खड़ी रही द्य लोग हाथ में फूल मालाएं लिए शिव भक्ति में जयकारे लगाते हुए खड़े रहे और दर्शन किये एक लिंग जी में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी
शिवरात्रि – शिव के दरबार में भक्तों की भीड़
Date: