उदयपुर। गोरक्षा का संदेश देने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को निकाली गई ललकार रैली में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं। फतहनगर से शुरू हुई इस रैली में शिवसैनिक तलवारें, लाठियां व बंदूकें लहराते कलेक्ट्री तक पहुंचे।
सूरजपोल चौराहे पर मानव शृंखला बनाकर हवाई फायर किए गए, लेकिन न तो रैली में यातायात व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने आपत्ति दर्ज कराई, न ही उच्चाधिकारियों को इस संबंध में पता लगा। रैली कलेक्ट्री पहुंची तब पुलिस अधिकारियों ने हथियार नीचे करने को कहा।
रैली में युवा बाइक, पैदल और जीप में सवार थे। इनके हाथों में तलवारें और बंदूकें भी थी। रैली जिस भी मार्ग से गुजरी उन पर ट्रैफिक जाम लग गया। फतहनगर से शुरू हुई रैली मावली से डबोक होते हुए उदयपुर के उदियापोल, सूरजपोल से व्यस्ततम इलाकों बापूबाजार से देहली गेट से गुजरी और कलेक्ट्री पहुंची।
इस दौरान शहर में भारी जाम लग गया। करीब दो घंटे तक आम जनता को जगह-जगह पर जाम के कारण परेशानियां उठानी पड़ीं। कलेक्ट्री पहुंचने के बाद सेना के प्रतिनिधि कलेक्टर विकास भाले से मिलने पहुंचे। हालांकि कलेक्टर पहले ही निकल चुके थे। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम (सिटी) मोहम्मद यासीन पठान से मुलाकात कर गौरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। गौ हत्या व तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल शिव सेना के राज्य प्रमुख अनिल कोठारी ने बताया कि गौरक्षा का संदेश देने के लिए ‘ललकारÓ रैली निकाली गई है। रैली के जरिए हम आम जनता और प्रशासन को जगाना चाहते हैं। प्रतिनिधि मंडल में शिव सेना के संपर्क प्रमुख, उप संपर्क प्रमुख, वरिष्ठ सलाहकार सहित उदयपुर के पदाधिकारी शामिल हुए।