उदयपुर। नए वर्ष में उदयपुर की एक बेटी झीलों की सफाई का संकल्प पूरा करेगी। आईआईएम कोजीकोड़ की छात्रा शिप्रा अग्रवाल गोदरेज इंडस्ट्री द्वारा प्रायोजित राष्ट्र स्तरीय ‘लिव आउट योअर ड्रीमÓ प्रतियोगिता की विजेता बनी है। शिप्रा को गोदरेज इंडस्ट्री ने पुरस्कार स्वरूप डेढ़ लाख रुपए प्रदान किए हैं। गोदरेज आईआईएम के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करता है। शिप्रा इस राशि को पिछोला झील की सफाई में समर्पित कर अपना ड्रीम को पूरा करने को संकल्परत है। आज तीन बजे शिप्रा सहयोगी संस्थाओं झील संरक्षण समिति, डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, चांदपोल नागरिक समिति, झील हितैषी मंच, ज्वाला संस्थान की मदद से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अभियान के तहत गणगौर घाट एवं कुम्हारिया तालाब क्षेत्र मे नौ डस्ट बिन लगाए जाएंगे। एक नाव व सफाई उपकरण भी गोदरेज की मदद से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
पुरस्कार में जीती राशि पीछोला की सफाई के लिए समर्पित की
Date: