उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति, एवं पुरातत्व विभाग तथा राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘‘कला मेला’’ आगामी 23 से 25 फरवरी तक शिल्पग्राम में आयोजित किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि कला के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा कलाकारों को कला प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध करवाने के लिये आयोजित इस उत्सव में शिल्पग्राम में शिल्प मेले के साथ-साथ लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा। इस मेले में पारंपरिक व्यंजन को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में रोजाना शिल्प प्रदर्शन के साथ चौपाल पर कला प्रदर्शन किया जायेगा। तीन दिवसीय मेले के दौरान शिल्पग्राम में लोगों के लिये प्रवेश नि:शुल्क होगा।