तैयारियों की बैठक में सुरक्षा व यातायात पर चर्चा
उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव आगामी 21 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा इस सिलसिले में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर विचार विनिमय किया गया।
बेठक में केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि उत्सव आगामी 21 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा जिसकी तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या के चलते इस बार उत्सव में आने वाले 5 अवकाशों में मेले में आने वाले लोगों की अधिकता को देखते हुए यातायात व पार्किंग की व्यवस्था जहां दर्पण सभागर के समीप खुले में की गई है वहीं इस हेतु अन्य स्थलों पर भी वैकल्पिक व्यवस्था की जावे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री बी.आर. भाटी ने इसके लिये आवश्यक निर्देश प्रदान किये। साथ ही उत्सव के दौरान शिल्पग्राम में आवाजाही के लिये एक तरफा यातायात व्यवस्था का निर्णय लिया गया। बैठक में चार पहिया वाहनों का प्रवेश फतहसागर से बड़ी मार्ग तथा दुपहिया वाहनों के लिये संजय गार्डन से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।
बैठक में शिल्पग्राम उत्सव के लिये मेला मजिस्ट्रेट लगाने तथा अस्थायी पुलिस चौकी बनाये जाने का निर्णय भी लिया गया। केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक श्री फुरकान खान ने बताया कि आगंतुकों की सुरक्षा के लिये तथा निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। बैठक में ही परिवहन विभाग को शिल्पग्राम रूट पर बस व्यवस्था करने, नगर परिषद् को सफाई व्यवस्था व फायर ब्रिगेड व्यवस्था के निर्देश दिये गये।
बैठक में शिल्पग्राम में आने वाले कलाकारों व शिल्पकारों को उचित दर पर रोजमर्रा की वस्तुएँ उपलब्ध करवाने के लिये सहकारी उपभोक्ता भण्डार की मोबाइल वैन की तैनातगी सुनिश्चित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहम्मद यासीन पठान, नगर परिषद आयुक्त श्री बालमुकुंद असावा, जिला परिवहन अधिकारी श्री माथुर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकत्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, नगर विकास प्रन्यास के अधिकारी मौजूद थे।