दीवारों पर बनाई जा रही कलाकृतियां
हस्त शिल्प की वस्तुएं दिखेगी बिक्री के लिए
उदयपुर। साल के आखिरी सप्ताह में लगने वाले शिल्पग्राम महोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दस दिवसीय इस मेले में विभिन्न प्रांतों से आए कलाकार अपनी संस्कृति से शहरवासियों को रूबरू कराएंगे। इसको लेकर शिल्पग्राम में मिट्टी की बनी स्टॉलों को सजाने एवं संवारने के काम अंतिम चरण में है।
शहर के ऐतिहासिक फतहसागर की पाल के पीछे हवाला गांव के समीप स्थित शिल्पग्राम में लगने वाले इस शिल्प महोत्सव को लेकर शहरवासियों में काफी उत्सुकता रहती है। आगामी २१ दिसम्बर से ३० दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस शिल्प महोत्सव में शहर व देश के कई प्रांतों से आए शिल्पी अपनी बनी वस्तुओं को इस मेले में बिक्री के लिए शहरवासियों के सामने प्रस्तुत करते है। शिल्पग्राम महोत्सव को लेकर मेला संयोजक कमेटी द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिल्पग्राम में बनी मिट्टी की सीढियों पर रंगरोगन का कार्य किया जा रहा वहीं मिट्टी की दीवारों पर कलाकृतियों को बनाकर इसे सजाया जा रहा है।
हर दिन अलग कार्यक्रम: शिल्पग्राम के इस दस दिवसीय महोत्सव में जहां शिल्पियों की विभिन्न कलाकृतियों से शहरवासी अभिभूत हो उठते है। कई शिल्पी अपने हस्त निर्मित वस्तुओं एवं अपनी कला को इस शिल्पी महोत्सव में पेश करते है। अपने शिल्प एवं कला के कारण विशेष महत्व रखने वाले इस मेले में शाम होते ही शिल्पग्राम में बने पांडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शान बढाते है विभिन्न प्रांतों से आये कलाकार। इन कलाकारों की प्रस्तुतियां ऐसी होती है जो शहरवासियों को वर्ष में सिर्फ एक बार इसी शिल्प मेले में देखने को मिलती है जिसे लेकर लोगों में उत्साह बना रहता है।
शिल्पग्राम महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
Date: