उदयपुर. उदयपुर. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रविवार को उदयपुर पहुंची। इसके पहले अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ देखकर लग रहा था कि मानो आधा शहर शिल्पा का दीवाना हो गया है।
हर किसी के अंदर उन्हें देखने ही बेताबी दिखी। यूपी-बिहार लूटने वाली को अपने सामने देख मोबाइल में कैद करने की होड़ मच गई। अपने फैंस को बाय-बाय कर वह अंदर चली गई। जहां उन्होंने पीसी ज्वेलर के शोरूम का उद्घाटन किया।
इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर मुझे काफी पसंद है। लगता है कि यहां से मेरा पिछले जन्म का नाता है। शोरूम का उद्घाटन तो बहाना है, मैं यहां खुद आना चाहती थी।
यहां की झीलों के लहरें मेरे दिल को छू जाते हैं। यहां के महल मुझे अपनी ओर खींचते हैं। इतने के बावजूद यहां आकर शादी न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका मुझे दुख है, लेकिन शादी की सिल्वर जुबली उदयपुर में ही मनाऊंगी।
बजट के सवाल पर उन्होंने कहाकि आम लोगों की तरह मुझे भी बजट से काफी उम्मीद है। क्योंकि बजट का असर हम लोगों पर भी पड़ता है। बलात्कार के बढ़ते मामले पर उन्होंने कहा कि बलात्कारियों का परवरिश ठीक से नहीं होता है। तभी तो वह इतना घिनौना काम करते हैं।
महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। स्कूलों में पहली क्लास से ही महिलाओं के प्रति सम्मान का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए।
आईपीएल से राजस्थान रायल्स टीम के निष्कासन से प्रदेश की छवि धूमिल होने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। सिर्फ उदयपुर और पीसी ज्वेलर के बारे में बात करने का आग्रह किया।