भारत के दो सबसे ज्यादा जाने-माने रचनात्मक, शेखर कपूर और एआर रहमान ने आज अपना बहु-प्रतीक्षित सामाजिक मीडिया प्लैटफॉर्म, क्यूकि डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड पेश किया है। भारतीय युवाओं को भावनात्मक रूप से जोड़ने और उन्हें एक रचनात्मक सेल्फ डिस्कवरी की पेशकश करने के लिए क्यूकि का जन्म हुआ है। इसके जरिए इन्हें पहचान मिलेगी और ये न्यू मीडिया के प्रीमियम कंटेंट की पहचान और इसका प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
क्यूकि में भारतीय युवा एकजुट होकर अलग किस्म की सामग्री को महसूस करेंगे और विशेषज्ञों के साथ मिलकर तैयार करेंगे और विशेषज्ञों की कृतियों से प्रेरित होंगे। इन लोगों को रचनात्मक समुदाय से चर्चा करने और सीखने का मौका मिलेगा। और इस बात की संभावना रहेगी कि वे खुद भविष्य के ब्रांड बन सकें।
क्यूकि के सह संस्थापक और जाने-माने फिल्म निर्देशक तथा निर्माता शेखर कपूर का मानना है कि, क्यूंकि में हमलोग ढेर सारे मौके तैयार कर रहे हैं जहां इस बात का कई मतलब नहीं रहता कि आप कहां आते हैं बल्कि जिस चीज का मतलब है वह है आपकी रचनात्मकता तथा इससे जो अर्थ निकाला जा सकता है। यह एक ऐसी दुनिया है जहां लोग स्थापित डोमेन विशेषज्ञों से अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करना और समान विचार वाले लोगों से जुड़ना सीखते हैं।
भारतीय संगीत के क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और क्यूकि के सह संस्थापक एआर रहमान का मानना है कि क्यूकि आपको अपने बारे में रचनात्मक तौर पर जानने, भारत के हर कोने में मौजूद रचनात्मकता के लिए खिड़की खोलने में सहायता करेगा और यह भारतीय मस्तिष्क की कल्पनाशीलता को सक्रिय करने का पहला कदम है।