शरद महापूर्णिमा आज , बांसवाड़ा की दाना कमेटी विश्व में तीसरे स्थान पर || Wagad Post Bulletin || 31-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – शरद महापूर्णिमा आजअधिकमास के कारण इस बार बड़ा दिखेगा चंद्रमा

खबर 2 पशु चिकित्सक ऑन ड्यूटी गायब हाेकर सेवानिवृति कार्यक्रम में जाने का आराेप

खबर 3भाजपा की बैठक में सागवाड़ा-गलियाकोट दोनों पंचायत समितियों पर कब्जा बरकरार रखने का दावा

खबर 4बीमारी का झांसा देकर रुपए वसूले और राताें-रात घर खाली कर महिला फरार

खबर 5भाेजन बचाने में बांसवाड़ा की दाना कमेटी विश्व में तीसरे स्थान पर,ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर ने मारी बाजीदूसरे पायदान पर रहा बिहार का पटना शहर

………………………………………………………………………………………………………………………….

 

खबर 1 – शरद महापूर्णिमा आजअधिकमास के कारण इस बार बड़ा दिखेगा चंद्रमा

Udaipur. शरद पूर्णिमा 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस साल अधिक मास के बाद शरद की पूर्णिमा आ रही है, इसलिए चंद्रमा अधिक बड़ा दिखाई देगा। यह आरोग्यता का सूचक है। आचार्य संजय पंड्या का कहना है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है, इसलिए आरोग्यता और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। लोगों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना की तो कोरोना संक्रमण में अब तेजी से कमी आएगी।ज्योतिषाचार्य संजय पंड्या ने बताया कि 7 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है, इससे पहले 18 अक्टूबर 2013 में शुक्रवार को यह पर्व मनाया गया था, अब 13 साल बाद यानी 7 अक्टूबर 2033 को यह संयोग बनेगा। अश्विन की पूर्णिमा तिथि 31 अक्टूबर काे रात 8:19 बजे तक रहेगी। इस बार अधिक मास होने से पूर्णिमा का चांद सामान्य से ज्यादा बड़ा होगा। इसे महा पूर्णिमा भी कहा जाएगा। शुक्रवार की रात को शरद पूर्णिमा पर्व बनेगा, जबकि शनिवार के दिन पूर्णिमा व्रत पूजा तीर्थ स्थान और दान किया जा सकता है। इस साल शरद पूर्णिमा के चंद्रमा का उदय पांच शुभ योगों में होगा। जिनके प्रभाव से अच्छी सेहत और धन लाभ होगा सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जिसमें सभी काम सिद्ध और मनोकामनाएं पूरी होती है।

 

खबर 2 – पशु चिकित्सक ऑन ड्यूटी गायब हाेकर सेवानिवृति कार्यक्रम में जाने का आराेप

Udaipur. शहर के गोकुलपुरा निवासी तरन कलाल ने एडीएम काे शिकायत करते हुए पशु चिकित्सक के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई करने की मांग रखी। तरन कलाल ने बताया कि शुक्रवार काे उसके श्वान की तबीयत खराब हाेने के कारण जिला मुख्यालय पर स्थित अ श्रेणी चिकित्सालय में लेकर अाया। जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर बगैर सूचना के सेवानिवृत कार्यक्रम में गए थे। जिसके कारण डॉक्टर की अनुपस्थिति में लापरवाही के कारण श्वान काे सही समय पर इलाज नहीं मिल सका। श्वान की मृत्यु हाेने के कारण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

 

खबर 3 – भाजपा की बैठक में सागवाड़ा-गलियाकोट दोनों पंचायत समितियों पर कब्जा बरकरार रखने का दावा

Udaipur. पंचायत राज चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को हुई। सांसद कनकमल कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया, संगठन प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पाटीदार, हेमंत पाठक, सागवाड़ा निवर्तमान प्रधान रेखा रोत, गलियाकोट प्रधान सूर्या अहारी, आशा पाटीदार, पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा, प्रताप बलाई, गजेंद्र सिंह चौहान, बद्रीनारायण शर्मा, उप प्रधान हितेश रावल, नारायण लाल दर्जी और जीवण लाल पाटीदार के आतिथ्य में बैठक हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आने वाले चुनाव में सागवाड़ा और गलियाकोट दोनों ही पंचायत समितियों में भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बनाने का दावा किया अाैर मतदाताओं से संपर्क बढ़ाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि हमें अभी से कमर कस लेनी है, दोनों ही पंचायत समितियों पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहे। संचालन प्रदीप गामोट ने किया और आभार अशोक पटेल ने जताया। इससे पहले आसपुर रोड पर सासरिया तालाब के सामने सांसद कटारा ने भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नटवर लाल पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष श्याम भट्ट, चितरी मंडल अध्यक्ष देवीलाल पाटीदार, सिद्धनाथ मंडल अध्यक्ष पवित्रा जोशी, उत्तर मंडल अध्यक्ष भारतेंद्र, अनिल सुथार, विक्रम सिंह चुंडावत, मुकेश तिवारी, ताजेंग पाटीदार, ईश्वरलाल सरपोटा, नयन कटारा, शैलेश पंड्या समेत विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

खबर 4 – बीमारी का झांसा देकर रुपए वसूले और राताें-रात घर खाली कर महिला फरार

Udaipur. शहर के भीमपुरा बस्ती क्षेत्र से एक महिला मोहल्ले की गरीब महिलाओं को बीमारी का झांसा देकर लाखों रुपए की ऋण राशि ऐंठकर फरार हो गई। उसने आसपास की महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके नाम पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण हासिल कर लिया और किस्तें जमा कराने की बात कहकर रात को ही मकान खाली कर भाग निकली।अब तक करीब 20 से ज्यादा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आ रही है। इस पूरी घटना के बाद पीड़ित महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में अवगत कराते हुए परिवाद पेश किया।भीमपुरा बस्ती क्षेत्र में अधिकांश मुस्लिम वर्ग के लोग निवासरत है। रुबीना पत्नी अनवर नाम की महिला भीमपुरा के साथ-साथ आसपास की गरीब महिलाओं को विभिन्न बैंकों और प्राइवेट सोसायटी से छोटे-मोटे लोन दिलाने का काम करती थी। वह जरूरतमंद महिलाओं के आवेदन से लेकर लोन दिलाने तक का बतौर एजेंट काम कर रही थी और अपने कामकाज के बूते उसने महिलाओं का दिल जीत रखा था।एसपी ऑफिस पहुंची महिलाओं ने बताया कि गत महीने उसने किसी महिला को अपने पति और किसी महिला को अपनी बेटी के बीमार होने की बात कही और मदद का आग्रह किया था। उसने महिलाओं से लोन के लिए आवश्यक कागज मांगे और अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों में जमा करवा दिए।बाद में जब ऋण स्वीकृत हो गया तो उस महिला ने संबंधित महिलाओं को बुलाकर 30 हजार से लेकर 80 हजार तक की राशि निकलवा ली। पीड़ित महिलाओं के अनुसार यहीं पर उसने अपनी चाल खेली और संबंधित लोन की किस्त जमा कराने का झांसा देकर महिलाओं से राशि हड़प ली। कुछ समय तक तो उसने इससे भी जमा की, लेकिन बाद में किस्त राशि जमा कराना बंद कर दिया। जब संबंधित बैंकों और संस्थाओं के लोग उनके घर पहुंचने लगे तो महिलाओं के होश उड़ गए। उनके नाम पर लिए गए लोन की किस्त जमा ही नहीं की जा रही है। इससे घबराकर महिलाएं अंततः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी के नाम परिवार देकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई। अब देखना होगा कि धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है।

 

खबर 5 – भाेजन बचाने में बांसवाड़ा की दाना कमेटी विश्व में तीसरे स्थान पर,ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर ने मारी बाजीदूसरे पायदान पर रहा बिहार का पटना शहर

Udaipur.  बाेहरा समाज की ओर से खाने के बिगाड़ काे राेकने के लिए विश्वव्यापी मुहिम चलाई जा रही है, जिसका शीर्षक है -”उतना ही लो थाली में, व्यर्थ नहीं जाए नाली में। इसी मकसद काे पूरा करने के लिए हर शहर में दाना कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी हाल ही में जारी हुई वार्षिक रिपाेर्ट में बांसवाड़ा पूरे विश्व में रनर-अप रहा है।यानि विश्व में तीसरे पायदान पर काबिज रहा है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर और दूसरे स्थान पर बिहार का पटना शहर है। दाना कमेटी हर सामाजिक कार्यक्रम में एक्टिव रहती है और समाज की इस पहल को आगे बढ़ाने का काम करती है। दाना कमेटी में विश्व के करीब 400 शहर शामिल हैं। जिनके द्वारा किए जाने वाले कार्याें की सर्वे का समय माेहर्रम से माेहर्रम तक का हाेता है।सभी कमेटियाें की सर्वे एक इंटरनेशनल कमेटी द्वारा किया जाता है। जाे कमेटियाें के प्राेत्साहन के लिए रिपाेर्ट जारी करती है। बांसवाड़ा दाना कमेटी के सदस्य झूझर भाई कूपड़ावाला बताते हैं कि सर्वे के प्रमुख आधार यह हाेते हैं कि माैलाना साहब का एक संदेश है कि अन्न का दाना व्यर्थ नहीं जाए। इसी मकसद से जब भी कभी काेई शादी, उर्स, या सामूहिक भाेज के कार्यक्रम हाेते हैं ताे वहां कमेटी के सदस्य निगरानी करते हैं कि कहीं काेई वेस्टेज ताे नहीं जा रहा। इसके अलावा दूसरा पैमाना यह रहता है कि कभी किसी कार्यक्रम में अनुमान के मुताबिक लाेग नहीं पहुंचते हैं ताे वहां खाना बच जाता हैृ ऐसे में उस भाेजन काे एकत्रित कर जरूरतमंदाें काे वितरित किया जाता है। कमेटी का काम ही यहीं रहता है कि हर कार्यक्रम में किए गए कार्याें काे अाॅनलाइन गुगल फाॅर्म में अपडेट कर डाटा फीड कर देते हैं। इसी डाटा के अाधार पर सर्वे हाेती है।लक्ष्मणगढ़ झरी में स्कूली बच्चाें काे दिया राशन: मिलादुन्न नवी (सउअ) के मौके पर, शहर के बोहरा समुदाय की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मणगढ़ – झरी में आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा महेश्वरी और हिंदी विषय की व्याख्याता प्रीति जैन की उपस्थिति में एकल अभिभावक वाले विद्यार्थियों काे खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस दाैरान गेहूं का आटा, नमक, दाले, तेल, मसाले, घी, शक्कर, चाय और शहद शमिल है। कपड़े की थैली, बिस्किट और पानी की बोतल आकर्षण का केन्द्र बन बच्चों को खुश कर दिया। इस मौके पर, दाना कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मुल्ला अली हुसैन भाई मर्चावाला मौजूद थे और मुल्ला शब्बीर भाई साईकलवाला ने कार्यक्रम का समापन किया। एमएसबी फूड बैंक तहत 4 वर्षो से स्कूल मे पढ़ने वाले अनाथ एवं एकल अभिभावक को खाद्य सामाग्री दी जा रहीं है। अब तक 194 बच्चों को सामाग्री दी जा चुकी है।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube –

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

(CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

(CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...