उदयपुर, श्रीमती मानबाई मुर्डिया एवं शांतिराज हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर ने सफल बेरियाट्रिक सर्जरी की श्रंखला में एक और नया अध्याय जोडा है। प्रबंधक राकेश चौधरी के अनुसार बेरियाट्रिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सपन जैन ने गत 9 फरवरी को जावरा निवासी विनोद जिनका वजन १३४ किलो था, का सफल ऑपरेशन किया है।
डॉ. सपन जैन ने बताया कि यह मरीज मोटापे के अलावा हर्निया से भी पीडित था। डॉ. सपन जैन ने बेरियाट्रिक सर्जरी एवं हर्निया रिपेयर दोनों ही ऑपरेशन का एक साथ सफलतापूर्वक निश्पादन किया। डॉ. सपन जैन के अनुसार ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णत: स्वस्थ है। चार-पांच दिन बाद मरीज अपने नियमित कामकाज पर जा सकता है। डॉ. सपन जैन के अनुसार पूर्व में की गई बेरियाट्रिक सर्जरी के सभी मरीज पूर्णत: स्वस्थ है एवं उनका वजन भी आशानुकूल कम हुआ है। शांतिराज हॉस्पिटल में सभी प्रकार की दूरबीन द्वारा शल्य चिकित्सा की जाती है।