कलर्स का अक्लैम्ड शो, हिट इंटरनेशनल सीरीज 24 में फिल्म इंडस्ट्री के तीन अन्य पॉपुलर चेहरों को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस हफ्ते के एपीसोड में, दर्शकों को सेलीब्रेटिड एक्ट्रेस शबाना आजमी, पॉपुलर एक्टर राहुल खन्ना और अवार्ड-विनिंग एक्ट्रेस ऋचा चड्डा की अत्यधिक इंतजार की जा रही एंट्रीज देखने को मिलेगी।
जबकि ऋचा चड्डा एक स्ट्रलिंग एक्ट्रेस – सपना के रूप में दिखाई देंगी जिसे जय सिंह राठौड़ के बच निकलने में मदद करने के लिए मजबूर किया जाता है, कल्ट एक्टर राहुल खन्ना, तरुण खोसला – एक मिशन रखने वाले एक सीरियस इन्वेस्टमेंट बैंकर का रोल करते हुए दिखाई देंगे और शबाना आजमी, अभिलाषा ग्रेवाल का रोल करती हुई दिखाई देंगी जो ।ज्न् चीफ के रूप में जय सिंह राठौड़ की जगह लेंगी।
राहुल खन्ना और शबाना आजमी के कैरेक्टर अगले एपीसोड में इंट्रोड्यूस किए जाएंगे। अभी तक इस शो में यह दिखाया गया है कि ऑफिसर जिया एक जासूस है और याकूब – जो किडनैपर और आदित्य सिंघानिया की हत्या के पीछे मौजूद शख्स है – के साथ कई ईमेल एक्सचेंज कर चुकी है। इस हफ्ते के एपीसोड में, जिया की ईमेल को टेªक करते हुए, तेज को एक एन्क्रिप्टिड ईमेल मिलेगी जो उन्हें तरुण खोसला (राहुल खन्ना) – एक इन्वेस्टमेंट बैंकर तक पहुंचाएगी। इस दौरान ।ज्न् ऑफिस में, अभिलाषा ग्रेवाल (शबाना आजमी) – एक सख्त त्।ॅ ऑफिसर ।ज्न् चीफ के रूप में जय सिंह राठौड़ की जगह लेंगी। तरुण खोसला का क्या मकसद है और उसकी एवं अभिलाषा की एंट्री इस शो को किस ट्विस्ट तक लीड करेगी, यह कुछ ऐसी चीज है जिसका दर्शकों को इंतजार करना और देखना होगा।