मसाज पार्लर में सेक्स रेकेट

Date:

विदेशी युवतियां लिप्त

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया था  उदघाटन

पुलिस ने संदिग्धावस्था में चार युवक-युवतियों को किया गिरफतार

उदयपुर,। पुलिस ने मसाज पार्लर की आड में जिस्मफरोशी का धंधा करने के आरोप में चार युवक-युवतियों को गिरपतार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने आज दोपहर में दुर्गा नर्सरी रोड स्थित अभिनंदन रेस्टोरेंट के भूमितल में स्थित लॉज स्पा लोंज पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने चार युवक-युवतियों को संदिग्धावस्था में पाया। पुलिस को इस स्पा पर अवैध देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कांस्टेबल राजेन्द्र को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। जहां काउंटर पर उसने १५०० रूपये जमा कराए। युवती द्वारा देह संबंध के लिए राजी होने के पश्चात कांस्टेबल ने पुलिसकर्मियों को ईशारा किया जहां पुलिस ने संदिग्धावस्था में युवती सहित वहां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए युवक-युवतियों को भी अपनी हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मौके पर आपत्तिजनक अवस्था में मौजूद नागालैण्ड निवासी डेनियल (२३) पुत्र राम बहादुर , अलोख पुत्र रासूली, आगरा निवासी हरेन्द्र पुत्र दारा सिंह, झाडोल निवासी जयप्रकाश पुत्र मन्नालाल नाई तथा दो मणिपुर, एक नागालैण्ड तथा एक नेपाल हॉल उदयपुर निवासी युवतियों को संदिग्धावस्था में गिरपतार किया है। पुलिस ने संदिग्ध युवक-युवतियों के खिलाप पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया है।

कुछ माह पहले ही हुआ था शुभारंभ: दुर्गा नर्सरी रोड स्थित इस स्पा का शुभारंभ कुछ माह पूर्व ही हुआ था। इसके संचालन लोकेन्द्र चौधरी है। जो शहर के एक प्रोपर्टी डीलर के रिश्तेदार बताये जाते है। जहां आने वाले ग्राहकों को अत्याधुनिक तरीके से स्पा, कटिंग एवं मसाज की सुविधा प्रदान की गई। जहां इसकी आड में आज देह व्यापार होने की पुष्टि हुई।

पकडाई युवतियां बाहर की: स्पा के मसाज के नाम पर हो रहे देह व्यापार में लिप्त चारों युवतियां शहर की नहीं होकर बाहर के राज्यों की है। चारों युवतियों में से दो युवतियां मणिपुर की, एक नेपाल व एक युवती नागालैण्ड की है। स्पा के संचालक लोकेन्द्र चौधरी ने इस स्टाप के लिए स्पा के पास ही रूम की व्यवस्था कर रखी थी।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम: स्पा पर की गई कार्यवाही में अतिरित्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तेजराज सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस राजीव पचार, सूरजपेाल थानाधिकारी सौभाग्य सिंह, प्रतापनगर थानाधिकारी सतीश मीणा एवं भूपालपुरा थाना प्रभारी द्वितीय शंभू सिंह मय टीम शामिल थे।

धडल्ले से चल रहा है देह व्यापार: शहर के कई पौश इलाकों में धडल्ले से देह व्यापार चल रहा है। इन स्थलों पर मसाज की आड में जिस्मपरौशी का धंधा किया जा रहा है। यहां आने वाले ग्राहकों को बाहर से मंगाई गई युवतियां उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस अवैध रूप से हिरणमगरी में देह व्यापार करने वाली एक महिला को कई बार गिरपतार कर चुकी है परंतु लचीले कानून के तहत तुरंत जमानत हो जाने के बाद कुछ दिन रूकने के बाद फिर देह व्यापार शुरू हो जाता है।

उल्लेखनीय  हे की इस पार्लर का उदघाटन कुछ माह  पूर्व  लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया था  तथा समाचार पत्रों में  भी  इस के  विज्ञापन  छपे  थे

 

 

 

 

 

 

2 COMMENTS

  1. sensationalizing it with laying emphasis on inauguration by LRSM is unfair. those who laid their lives for a free India won’t have known that this country will be ruled by corrupts or else they won’t have sacrificed their lives. so as this opening… any disagreement !!!

  2. I would like to add upon in comments of Mr. Rajeev. After going through this news I was surprised name of the property dealer is net been mentioned here.But name of Mklrsm is been specified clearly.

    Please do not try to spoil name of decent and uninvolved person. Dare to publish name of right culprits.

    Udaipur is well educated now and stop TRP business. It is a humble request to remove the name of Mr. Lrsm from here.

    Thank you

    Niksa dudore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related