चंहूओर प्रताप का प्रकाष
स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाड़ों का प्रदर्षन
तो कही दूग्धाभिषेक
उदयपुर।,कही महारणा उदय सिंह की प्रतिमा का दूग्धाभिषेक तो कही स्वामी भक्त चेटक की महाआरती तो कही अखाडा़ प्रदर्षन। गुरूवार को सुबह से शाम तक महाराणा प्रताप जयंति के उपलक्ष में उल्लासपूर्ण माहौल रहा।
चेटक अष्व पूजन, महाआरती, अखाड़ा प्रदर्षन:-
नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 474वी जयन्ती पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत पांचवे गुरूवार को भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओम बन्ना सेवा संस्थान, बजरंग सेना मेवाड़, प्रताप पुंजा शस्त्र कला प्रषिक्षण देवाली, के तत्वावधान में चेटक सर्कल स्थित चेटक अष्व पूजन व महाआरती की गई। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा, अध्यक्षता महापौर रजनी डांगी, विषिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेष भटृ, प्रमोद सामर, महामंत्री चन्द्र सिंह कोठारी, समाजसेवी घनष्याम सिंह कृष्णावत, तख्तसिंह शक्तावत, तेजसिंह बांसी, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत,दिलिप सिंह बांसी, मोट्यिार परिषद् के संभाग पाटवी घनष्याम सिंह भीण्डर, महामंत्री कृष्णकांत नाहर उपस्थित थे। अपने उद्बोेधन सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि प्रताप का नाम इतिहास में ही नहीं सम्पूर्ण संसार में स्वदेष प्रेम, स्वतंत्रता, सर्वधर्म सम्भाव के लिए जाना जाता है। भारत के नौजवान पीढ़ी को इनके समर्पण से सीख लेनी चाहिए।
अखाड़ा प्रदर्षन व हेरतअंगेज कारनामे:
वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामषाला के उस्ताद नरेन्द्र सोनी तथा फतेहसिंह राठौड के नेतृत्व में तलवारबाजी, मुग्दर प्रदर्षन, डॉलर, मुंह से वेन खींचना आदि प्रदर्षन किये गये।
दुग्धाभिषेक:-
सुबह बजरंग दल द्वारा जिला संयोजक गजेेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उदियापोल चौराहे पर स्थिति महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सुधीर शर्मा, विष्व हिन्दू परिषद् देव श्रीमाली, बसंत चौबीसा, खुमाण सिंह चुण्डावत, किषन लोधा, विष्णु राठौड, छोगालाल सुथार, सुखलाल सालवी, राकेष कल्याणा, गौतम राठौड व पराग वैष्णव सहित क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज के आयोजन:-
शुक्रवार सुबह प्रात 07 बजे लायंस क्लब महाराणा की ओर से सिटी रेल्वे स्टेषन पर पर्यटकों का हल्दी घाटी की माटी से स्वागत किया जायेगा। प्रातः 09 बजे पहल संस्थान की ओर से मोती मंगरी स्मारक पर झालामान की मूर्ति का पुजन व संगोष्ठी