फिल्म, खेल और टेलीविजन उद्योग की जानी मानी हस्तियां आम आदमी की मदद के लिए एक मंच पर मिशन सपने 27 अप्रैल, से हर रविवार रात 8:00 बजे कलर्स पर
धारावाहिक मिशन सपने 27 अप्रैल, 2014 से शुरू हो रहा है जो हर रविवार रात8:00 बजे सिर्फ कलर्स पर दिखाया जाएगा। इसके निर्माता सोबो फिल्म्स हैं और सोनाली बेन्द्रे इसे होस्ट करेंगी। मिशन सपने कलर्स की अग्रणी प्रोग्रामिंग पहल है जो जीवन के विविध क्षेत्रों से जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियों को एक साथ लाती है तथा उन्हें आम आदमी के फायदे के लिए अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। धारावाहिक के अंग के रूप में, दर्शकों को अपनी पसंदीदा हस्ती को एक दिन के लिए आम आदमी के रूप में काम करते हुए और अपनी दैनिक प्रतिदान कमाते हुए देखने का मौका मिलेगा।
धारावाहिक के पहले सीजन में बॉलीवुड, टेलीविजन, खेल और संगीत जगत की सुप्रसिद्ध हस्तियां इस मिशन में स्वयंसेवा करती नजर आएंगी जिनमें सलमान खान (नाई), वरुण धवन (पाटी वाला), हरभजन सिंह (नमकीन विक्रेता), मीका सिंह (चाय वाला), रोनित रॉय (कॉस्मेटिक विक्रेता), रणबीर कपूर (वडा-पाव विक्रेता), राम कपूर (टेक्सी चालक), करण जौहर (फोटोग्राफर), दृष्टि धामी (नींबू-मिर्ची विक्रेता) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (सब्जी विक्रेता) शामिल हैं। सच्चे व्यक्ति के रूप में मदद करने के लिए यह हस्तियां अपने ऐशो आराम को छोड़कर टैक्सी चलाते, सब्जी बेचते या घर-घर जाकर सामान बेचने वाले सेल्समैन के रूप में नजर आएंगे तथा अपनी प्रतिभा, बुद्धि और स्टार व्यक्तित्व का इस्तेमाल साधारण एवं मुश्किल जीवन में बदलाव लाने के लिए करेंगे। यह सभी हस्तियां अनेक मुश्किलों का सामना और परिचय भी कराएंगे जो अल्पसुविधा प्राप्त लोगों को हमारे जीवन में आराम लाने के लिए झेलनी पड़ती है।
धारावाहिक मिशन सपने 27 अप्रैल से हर रविवार रात 8:00 बजे कलर्स पर
Date: