उदयपुर, आकाशवाणी उदयपुर द्वारा राजस्थान स्थित आकाशवाणी केन्दा्रे की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम समन्वय समिति की सेमीनार आगामी 18 व 19 दिसम्बर को शिल्पी रिर्सोट के सभागार में आयोजित की जायेंगी जिसमें सभी केन्द्रो के कार्यक्रम प्रमुख जिसमें सहायक केन्द्र निदेशक और कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे और आकाशवाणी के कार्यक्रम संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए आकाशवाणी उदयपुर के उप महानिदेशक, माणिक आर्य ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमीनार में आकाशवाणी जयपुर के केन्द्र निदेशक हरीश करमचंदानी, आकाशवाणी जोधपुर के सहायक केन्द्र सुधीर राखेचा, और आकाशवाणी नागौर के सहायक केन्द्र निदेशक अनिल गोयल तथा विविध भारती विज्ञापन प्रसारण सेवा जयपुर के राकेश जैन और रामकरण मीणा सहित राजस्थान के विभिन्न केन्द्रो से कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन में कार्यक्रम के श्रेष्ठ आदान -प्रदान, श्रेष्ठ कार्यक्रमों के निर्माण, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतिभाओं को आकाशवाणी के कार्यक्रमों में अवसर प्रदान करने के संदर्भ में विचार -विमर्श किया जायेगा। इसके अलावा कार्यक्रम अधिकारियों की कार्य क्षमता और तनाव मुक्त पं्रबंधन के सदंर्भ में एक ऑडियो विजुअल प्रजेन्टेशन महाराजा गु्रप ऑफ कॉलेज के प्रबंधन निदेशक और शिक्षावद् प्रो0 सतीश शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। सेमीनार में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबंध बी.एल. शर्मा और औरा एवं व्यक्तिव निर्माण विशेषज्ञ डॉ0 स्वीटी छाबड़ा, विशिष्ठ अतिथि होगी। सम्मेलन में विभिन्न केन्द्रों पर आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष आयोजित कवि सम्मेलन, मुशायरा, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत तथा लोक संगीत समारोह एवं क़व्वाली के आयोजनों के बारे में भी चर्चा की जायेगी। इस दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता उप-महानिदेशक आकाशवाणी उदयपुर माणिक आर्य करेंगे।
आकाशवाणी उदयपुर में कार्यक्रम समन्वय समिति की दो दिवसीय सेमीनार 18 एवं 19 दिसम्बर को
Date: