मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों का गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड के लिए चयन किया गया है। ये स्वयंसेवक विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी आराधना राठौड व नारायणसिंह है।
राजपथ पर होने वाली परेड के लिए राजस्थान से कुल 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है जिसमें 5 छात्र व 5 छात्राएँ है। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा सेठ ने बताया कि इस चयन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर का आयोजन 10 से 19 नवम्बर तक दीनबन्धु छोटुराम विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत हरियाणा में किया गया था। इस शिविर में महाविद्यालय के कुल सात छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से दो विद्यार्थी का चयन राजपथ पर होने वाली परेड के लिए किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. आई.एम. कायमखानी ने बताया कि पिछले वर्ष भी महाविद्यालय के दो विद्यार्थी का चयन इस परेड हेतु हुआ था।