उदयपुर। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम द्वारा राज्य सरकार से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर उदयपुर सहित राजस्थान में शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए सुखा दिवस घोषित करने की मांग की है | इस सम्बन्ध में सोमवार को अंजुमन तालीमुल इस्लाम के पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया |
आज दिन में अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन अधिकारी ए. एम. अत्री को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें उदयपुर सहित राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की तरफ से मांग की गई कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पूरे विश्व में बड़े धूमधाम से जश्ने ईदमीलादुन्नबी के रूप में मनाते है इसलिए उस दिन को राजस्थान में शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए सूखा दिवस घोषित किया जावें। साथ ही मांग पत्र में यह भी कहा गया गया कि पिछली सरकार ने इस पर्व पर अस्थायी रूप से सूखा दिवस घोषित करने का आदेश निकाला था मगर वह दो वर्ष तक ही यथावत रहा।
माननीया मुख्यमंत्री महोदया से मांग की गई है कि जश्ने ईदमीलादुन्नबी के उपलक्ष में इस दिवस को स्थाई रूप से सूखा दिवस घोषित किया जावे।
इस अवसर पर अन्जुमन सेक्रेट्री रिजवान हुसैन, नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, कोषाध्यक्ष मन्जुर अहमद, काबिना मेम्बर जहीरूद्धीन सक्का, नजर मोहम्मद, अकीलुद्दीन, अन्जुमन मेम्बर शाहिद हुसैन, शफी मोहम्मद, नजर खान, हाजी शौकत हुसैन आदि मौजूद थे।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग
Date: