फेसबुक प्रकरण
उदयपुर, फेसबुक से उपजे विवाद के बाद पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही के विरोध में मुस्लिम महासभा के संस्थापक अध्यक्ष युनूस शेख ने कहा कि प्रशासन ने न्यायपूर्ण कार्यवाही नही की तो धरना प्रदर्शन के साथ उदयपुर संभाग में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही संदेश यात्रा का विरोध किया जायेगा व काले झण्डे दिखाये जायेगें।
सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में युनूस शेख ने कहा कि १३ अप्रेल को मुस्लिम महासभा द्वारा फेसबुक पर समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए धार्मिक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन दिया था। बाद में असामाजिक तत्वों द्वारा टिप्पणी करने वाले की दुकान पर तोडफ़ोड की व उसके बाद विवाद उपजा। युनूस शेख ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहा है तथा जिलाध्यक्ष अख्तर सिद्दिकी को ३०७ में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुस्लिम महासभा का इस विवाद से कोई लेना देना नहीं।
शेख ने बताया कि उक्त घटना के बाद भी पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की व समुदाय विशेष के निर्दोष युवाओं को जबरदस्ती जेल में ढंस कर मुकदमा बना लिया जिससे समाज में रोष है। शेख ने बताया कि अगर प्रशासन न्यायोचित कार्यवाही नहीं करता व निर्दोष लोगो को जेल में डालना बंद नहीं करता है तो इसके विरोध में धरने प्रदर्शन किये जायेगें व उदयपुर संभाग में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही संदेश यात्रा का विरोध किया जायगा व काले झण्डे दिखाए जाएगें।