Udaipur. टीवी पर किसी चैनल पर एक सीरियल आ रहा है आजकल ,तेरा यार हु में.उसमे एक पिता अपने बड़े होते हुए बेटे के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की कोशिश करता है .उसकी यंग सोच के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करता है.ताकि उन दोनों में जो जनरेशन गैप की वजह से प्रॉब्लम है वो न आये और पिता पुत्र का ये रिश्ता और भी प्यार भरा और आत्मीय हो जाये .फिल्मो और सीरियल में तो ऐसे कई किरदार गड़े जाते है परन्तु आज आपको सच में ऐसी ही पिता पुत्र की एक जोड़ी से रूबरू करवाते है .इस पिता पुत्र की जोड़ी ने यानि की उदयपुर के 51 वर्षीय पिता ने 24 साल के बेटे के साथ एक ही क्लास में पढ़ाई कर वकालत की डिग्री हासिल की है | कहते हैं पढ़ाई की उम्र नहीं होती और सहपाठी जब ‘बेटा’ ही हो तो क्या कहने..। पिता विजय प्रकाश शर्मा (विप्लवी) के अंक बेटे अभिषेक से 4% ज्यादा आए हैं। दोनों ने पूरे लॉकडाउन में साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी की। कभी पिता पुत्र की समस्याओं को हल बताते तो कभी बेटा पिता की समस्याओं का समाधान करने में जुट जाता।विजयप्रकाश और पुत्र अभिषेक ने 2017 में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में साथ में दाखिला लिया था। इसके बाद वे साथ ही रेगुलर पढ़ाई करते रहे। जब गुरुवार को नतीजे आए तो खुशियों को ठिकाना नही था। दोनों काला कोट पहनकर साथ नजर आए और फोटोज भी खिंचवाई। पुत्र का कहना है कि पिता की पढ़ाई में काफी रुचि है। वे अकसर नए-नए विषयों पर चर्चा करते रहते हैं और शोध में फोकस करते हैं। जब ऐसी ही एक बात घर में निकली तो मेरे साथ ही वकालत की पढ़ाई करने की ठान ली।पुत्र ने कहा कि अमूमन कॉलेज में दोस्त साथ पढ़ाई करते हैं लेकिन मेरे साथ मेरे पिता ने पूरी मेहनत की और उसी का नतीजा है कि हम दोनों ही पास हुए। वे मेरे साथ कॉलेज में ही दोस्त की तरह ही पेश आते थे, यह भी मेरी पढ़ाई को आसान करता था।उदयपुर के विजय को पढ़ने का शौक है। वे इससे पहले राजस्थानी साहित्य व पत्रकारिता में एमए, सुखाड़िया विवि से प्रयोजनमूलक हिंदी प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रम पास कर चुके हैं। एलएलएबी के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/WDhRKFoZD4w
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/