उदयपुर। ऐष्वर्या कॉलेज में कम्प्यूटर सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में “सिक्योरिटी ऑफ क्लाइड-कम्प्यूटिंग” पर व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम के वक्ता श्री चंद्रेष कुमार चटलानी थे। जो जनार्दन राय नगर विद्यापीठ के सहायक प्रोसेसर हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत बी.बी.एम. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुश्री अभिलाषा छाजेड़ ने किया।
उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में कम्प्यूटर के बारे में बताया तथा बाद में क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में बताया। उन्होंने इंटरनेट व क्लाउड कम्प्यूटिंग में अंतर बताया तथा कम्प्यूटर में आभासीता (वर्चुअलाइजेषन) के बारे में भी बताया। उन्होंने क्लाउड के प्रकार, उदाहरण आदि भी बताए। उन्होंने क्लाउड कम्प्यूटिंग के फायदे व नुकसान के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने शेयर्ड तकनीक के बारे में बताया। व्याख्यान के अन्त में कुछ प्रष्न डॉ. अर्चना गोलवलकर द्वारा पूछे गए व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बी.सी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री स्वाति डोडेजा तथा प्रतीक चिन्ह बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री मनीषा जीनगर ने किया।
ऐष्वर्या कॉलेज में “सिक्योरिटी ऑफ क्लाइड-कम्प्यूटिंग” पर व्याख्यान
Date: