उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर स्थित विज्ञान भवन में मंगलवार को प्रात: हुई आगजनी से लगभग ढाई लाख रूपये की कम्प्यूटर सामग्री एवं यूपीएस प्रणाली जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रात: सुखाड़ीया विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में आग लगने से यूपीएस प्रणाली एवं कम्प्यूटर सामग्री जलकर राख हो गई। अवकाश का दिनहोने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर दो दमकलों ने नियंत्रण पाया।
विज्ञान भवन के निदेशक प्रो. वेणुगोपाल के अनुसार आगजनी से लगभग ढाई लाख रूपये की कम्प्यूटर सामग्री एवं यूपीएस पूर्णतया जल गया है। यह क्षति ज्यादा भी हो सकती थी यदि आग समीप स्थित कम्प्यूटर लेब पर पहुंचा जाती। उक्त कक्ष में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अतिरित्त* काफी संख्या में कम्प्यूटर बैट्रीज एवं अन्य सामग्री रखी गई थी। उन्होंने बताया कि संभवताया बैट्रीज के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण आग जली।
विज्ञान क्लब का यूपीए सिस्टम हुआ खाक
Date: