कलक्टर ने जारी किया आदेश
तेज सर्दी में पांचवी तक के विद्यालय का समय साढे नौ बजे बाद
उदयपुर। उदयपुर में सर्दी के बढते प्रकोप को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय कक्षा पांचवी तक क विद्यालयों का समय गुरूवार से साढे नौ बजे पश्चात खोलने का आदेश जिला कलक्टर द्वारा बुधवार को जारी किया गया। लेकिन छुट्टी के आदेश नहीं दिए जबकि राज्य के कई जिलों में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सर्दियों कि छुट्टियां बढ़ा दी गयी है |
जानकारी के अनुसार आज प्रात: शहर में बढते सर्दी के तेवर को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, उपाध्यक्ष लवदेव बागडी सहित कई भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी जिला कलक्टर से मिले थे एवं बढती सर्दी को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए विद्यालय समय परिवर्तन करने की मांग की थी। इस संबंध में जिला कलक्टर जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ शाम को बैठक ली जिसमें शहर में बढती सर्दी को देखते हुए जिले के समस्त सहकारी व निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को कक्षा ५वीं तक के विद्यालयों का समय सा$ढे नौ बजे के पश्चात करने के आदेश दिए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कृष्णा चौहान ने सभी शिक्षण संस्थाओं को परिवर्तित स्कूली समय के आदेशों की पालना के निर्देश सभी विद्यालयों में भिजवा दिए है। वहीं शहर के एक पारीय विद्यालयों के समय में कोई परिवर्तित नहीं किया गया है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों शहर के निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलक्टर से मिला था एवं हर वर्ष सर्दी के तेज तेवर के साथ ही शहर में शीतकालीन अवकाश के बाद भी होने वाली अतिरित्त* छुट्टियों से विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया था। उन्होंने बताया था कि हर वर्ष शीतकालीन अवकाश के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा तेज सर्दी के कारण अतिरित्त* अवकाश घोषित कर दिया जाता है जिससे छात्रों का पाठयक्रम पूरा नहीं हो पाता है एवं अतिरित्त* भार विद्यार्थियों पर प$डता है इसके लिए उन्होंने कलक्टर को दिए एक ज्ञापन में विद्यालय में अवकाश नहीं कर समय परिवर्तित करने की गुहार की थी। आज इस संबंध में कलक्टर ने तेज सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अतिरित्त* अवकाश की घोषणा नहीं करते हुए विद्यालयों का समय बदला है।