उदयपुर, जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी रहने एवं निरन्तर तापमान को गिरावट देखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 5 से 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को आला अधिकारियों एवं शिक्षाधिकारियों की बैठक लेकर विद्यालयों में अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले की कक्षा 1 से लेकर 8 वी कक्षा तक के समस्त विद्यालयों में आगामी 12 जनवरी तक अवकाश रहेगा। घोषित अवकाशों के दौरान शिक्षकों एवं विद्यालय के स्टाफ को नियमित रूप से विद्यालय जाना होगा। इसके साथ ही पूर्व घोषित परिक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) बी.आर.भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मय यासीन पठान, जिला रसद अधिकारी एम.एल. चौहान, तकनीकी निदेशक जितेन्द्र वर्मा, जिला शिक्षाधिकारी सीता शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।