उदयपुर । तितरड़ी स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर भू माफियाओं और असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जे के चलते मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की ।
जाकारी के अनुसार
तितरड़ी कब्रस्तान की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने वालो के खिलाफ कारवाही को लेकर शहर के मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम प्रसाशन, जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाल लम्बा से मिलकर उन्हें बताया की गिरजा व्यास पेट्रोल पंप के पीछे मुस्लिम समाज सवीना का कब्रिस्तान है, जिस पर भू माफिया कब्जा करने की नियत से आये दिन इस कब्रिस्तान बॉउंड्री के अंदर चक्कर लगा रहे है । प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारीयों को ये भी बताया कि शहर की बनी शांति को इस तरह की हरकत कर भू माफिया अशांति पैदा करना चाह रहे है । प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि समय रहते ऐसे समाज कंटको के खिलाफ कानूनी करवाई की जाये ताकि अमन चेन व् शांति बनी रहे । एडीएम प्रशासन और जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल की बातों पर गोर करते हुए समय रहते इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ करवाई करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में सवीना कब्रिस्तान इंतजामिया कमेटी के सदर नासिर खान, सेक्रेटरी सय्यद शहीद मदनी , सेकेट्री मोहम्मद याहया , ज़ाहिर हसन शेख, सय्यद इरफ़ान अली सलिस मियां, रेहान अहमद, अशरफ शेख, शौकत, शराफत अली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग प्रदेश सचिव अब्दुल गफूर मेंवफरोश, शहर अध्यक्ष सलीम शेख, महासचिव मोहम्मद छोटू कुरैशी के अलावा भी कई अन्य मुस्लिम पदाधिकारी भी मौजूद थे ।