नाथद्वारा, । श्रीनाथजी इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियंरिग में चल रहे खेल सप्ताह के चौथे दिन विद्यार्थियों ने फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ का संदेश दिया तथा अपने चेहरे को कई रंगो से सवारकर प्रतियोगिता को और रोचक बना दिया। फेस पेन्टिंग में महिपाल बुदानिया एवं नीरज कुमावत प्रथम स्थान पर तथा ज्योति परिहार एवं हार्दिक श्रीमाल द्वितीय स्थान पर तथा दिव्या पालीवाल एवं रमेश कुमावत तृतीय स्थान पर रहे।
मिडिया प्रभारी धर्मेश पालीवाल ने बताया कि आज खेले गये खेलो मे क्रिकेट का क्वार्टर फाईनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मेकेनिकल इंजीनियरिग तृतीय वर्ष ने मेकेनिकल इंजीनियंरिग द्वितीय वर्ष को ३५ रन से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में फेकल्टी की टीम को हराकर इलेक्ट्रीकल इंजीनियंरिग चतुर्थ वर्ष ने सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
बॉलीबाल के क्वार्टर फाईनल मुकाबले हुये जिसमें मेकेनिकल इंजीनियरिग चतुर्थ वर्ष, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग चतुर्थ वर्ष, इलेक्ट्रीकल इंजीनियंरिग तृतीय वर्ष एवं इलेक्ट्रीकल इंजीनियंरिग द्वितीय वर्ष ने सेमीफाईनल में जगह बनाई।