7 नई वाइल्ड कार्ड इंट्री को 7 जुलाई, 2013 को रात 9 बजे कलर्स पर.
सेलीब्रिटी डांस रिएलिटी शो में इस बार दिन बीतने के साथ मुकाबले का स्तर ऊंचा उठता जा रहा है और मुकाबला तगड़ा होता जा रहा है। झलक के दो सीजन की मेजबानी करने के बाद, अपने भाई के साथ रोनित रॉय इस शो में मुकाबला करते नजर आएंगे, ।
पहले भी रिएलिटी शो का हिस्सा रहना और बॉलीवुड फिल्म के लिए एक आइटम नंबर करना ही मुक्ति मोहन के लिए काफी नहीं था। कंटमपरेरी और इंडियन क्लासिकल में प्रोफेशनली ट्रेन्ड डांसर मुक्ति झलक के मंच पर प्रतिस्पर्धा का लेवल ऊपर ले जाने के लिए तैयार हैं।
एक और सेलीब्रिटी हैं जो क्रिकेट की पिच से निकल कर झलक की पिच पर अपना कारनामा दिखाने के लिए तैयार है, वे और कोई नहीं रोचेली मरिया राव हैं। कुछ-कुछ होता है की अंजली के नाम से जानी जाने वाली साना सईद शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
टेलीविजन एक्टर करण पटेल झलक के मंच पर पहली बार डांस करते हुए नजर आएंगे।
शहद जैसी आंखों वाले वत्सल सेठ को आशा है कि वे अपने साथी प्रतियोगियों को कड़ी टक्टर देने में कामयाब होंगे। एक और हरफनमौला-आरजे मंत्रा, जो एक एक्टर, टेलीविजन प्रस्तोता, मॉडल, रेडियो जॉकी और वोइस ओवर आर्टिस्ट हैं, अब डंास के नए क्षेत्र में अपने हाथ आजमाते नजर जाएंगे।