उदयपुर|अंबामाता राजकीय सेटेलाइट चिकत्सालय जिसे जिला चिकत्सालय का दर्जा प्राप्त हे मे चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते रोगियो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या से जनता को निजात दिलवाने के लिए काँग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर समस्याओ से अवगत करवाया तथा साथ ही स्टाफ की कमी को तुरंत दूर किए जाने की मांग की है।
शहर जिला काँग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलनयन खंडेलवाल ने बताया की सेटेलाइट चिकत्सालय अंबामाता चाँदपोल मे 6 जूनियर विसेषज्ञ व 5 चिकित्सा अधिकारी के पद स्वीकरत हे वर्तमान मे 3 जूनियर विशेषज्ञ कार्यरत है और 3 सीनियर विशेषज्ञ के पद विरूद्ध चिकित्सा अधिकारी का वेतन आहरण किया जा रहा हैए 4 चिकित्सा अधिकारी व 1 पद रिक्त हे ए कार्यरत चिकित्सक मे से 1 चिकित्सक को मुख्यमंत्री निरूशुल्क जांच योजना मे रेडिओलोजी व 1 गायनिक चिकित्सा अधिकारी को सोनोग्राफी हेतु लगा रखा है उक्त सभी चिकित्सको की दिन रात शिफ्ट लगाई जाती है इनके अवकाश के दोरान कठिनाई उत्पन्न होती है इसलिए यहा 5 चिकित्सक अधिकारी अतिरिक्त लगाने चाहिए।
खंडेलवाल ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र मे बताया की यहा 3 नर्स ग्रेड प्रथम व 14 नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर स्वीकरत है सभी पदो पर नर्सिंग कर्मी कार्यरत हे परंतु 2 डेपुटेशन पर हे शेष रहे नर्सिंग कर्मियों से आउटडोर वर्डए लेबर रूम ए ऑडी डोट्स कार्यक्रम व ड्रेसिंग के साथ पर्ची वितरण का कार्य करवाया जा रहा हेए परंतु उच्चाधिकारियों के आदेश के तहत समय समय पर केंपए मेडिकल टीमए मेला उत्सवो आदि कार्यो मे भी नर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है जिसमे मोसमी बीमारियो के मोसम मे रोगियो की संख्या मे बढ़ोतरी हुई हे और कम स्टाफ के चलते जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हे शहर जिला काँग्रेस कमेटी ने इस समस्या का स्थायी समाधान किए जाने पर ज़ोर दिया हे जिससे लोगो को चिकित्सा योजनाओ का पूर्ण लाभ मिल सके।
सेटेलाइट चिकत्सालय अंबामाता मे स्टाफ बढ़ाने की मांग
Date: