मुंबई ब्लास्ट मामले में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त फिर 1 महीने की पैरोल मिल गई है। संजय को लगातार यह तीसरी बार पैरोल मिली है। अब दत्त 21 मार्च जेल से बाहर रहेंगे। दरसअल, दत्त की पैरोल 21 फरवरी को खत्म होने जा रही है। जबकि हाल ही उनकी पत्नी मान्यता की सर्जरी हुई है। ऎसे में पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए संजय ने 1 महीने पैरोल बढ़ाने की अर्जी दी थी। जेल नियमानुसार एक अपराधी को अधिक से अधिक 90 दिन की पैरोल मिल सकती है।
गौरतलब है कि पिछले साल 21 दिसंबर को संजय दत्त पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। मान्यता की बीमारी के चलते 21 जनवरी को दत्त ने फिर से पैरोल बढ़ाने की अर्जी लगाई थी। इस पर प्रशासन ने 20 फरवरी को तक पैरोल दी थी। 21 फरवरी को अभिनेता की पैरोल खत्म हो रही है जो अब 21 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय दत्त को 5 साल की सजा हुई है जिसमे वह करीब डेढ़ साल की सजा काट चुके है जबकि साढ़े 3 साल की सजा के लिए जेल में है। इन दिनों वे पैरोल पर जेल से बाहर है। पिछले साल मई में दत्त ने टाडा जेल में सरेंडर किया था।
Date: