शहर में विभिन्न समाजों के होंगे सामूहिक विवाह आयोजन
उदयपुर। बसंत पंचमी यानी अबूझ सावों का मुहूर्त। सामूहिक विवाहों की भरमार। बसंत ऋतु के आगमन की शुरूआत। शनिवार को बसंत पंचमी पर विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह आयोजन होंगे।
सर्ववर्गीय कलाल समाज का सर्ववर्गीय कलाल संगिनी महिला मंडल के बैनर तले पहली बार सामूहिक विवाह आयोजन शनिवार को सेक्टर 14 के सौ फीट रोड स्थित सांवलिया गार्डन में होगा। सुबह 9.30 बजे शोभायात्रा निकलेगी। दोपहर डेढ़ बजे सामूहिक तोरण की रस्म के बाद 2.30 बजे फेरे होंगे।
अखिल भारतीय राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन में अब तक १९ जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। इनमें अहमदाबाद, रेवदर, उदयपुर आदि से जोड़े शामिल हैं। सारा कार्यक्रम शिकारवाड़ी स्थित बीजासण माताजी मंदिर में होगा। सुबह ८.३० बजे सामूहिक बारात गोवर्धन विलास गांव स्थित चारभुजा मंदिर से रवाना होगी। दूल्हे जीप में तथा दुल्हनें कारों में सवार होंगी जो मुख्य मार्गों से होते हुए बीजासण माताजी मंदिर पहुंचेंगे। सारा कार्यक्रम वहीं होगा। इस दौरान करीब ५000 लोगों का सामूहिक भोज होगा।
तैलिक साहू समाज की ओर से नगर निगम परिसर स्थित टाउनहॉल प्रांगण में होने वाले आयोजन में अब तक १४ जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। इनमें उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्र, भीलवाड़ा, अहमदाबाद से जोड़े शामिल हैं। शनिवार सुबह धानमंडी स्थित मंदिर से शोभायात्रा रवाना होगी जो देहलीगेट होते हुए टाउनहॉल पहुंचेगी। वहां सामूहिक तोरण, फेरे सहित सभी आयोजन होंगे। सामूहिक भोज तेलीवाड़ा स्थित हुमड़ भवन में होगा जहां करीब 8 से 10000 लोग शामिल होंगे। खाना दोपहर 1 बजे से शुरू होगा जो शाम तक चलेगा।