रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़
उदयपुर, ’अभिभावक बच्चों को बाध्य न करें उन्हें क्या बनना है। किसी के भविष्य को पहले से निर्धारित नहीं किया जा सकता है यदि ऐसा होता तो आज मैं एक पुलिस वाली होती।’
आयटम गर्ल व रियलिटी शॉ बिग बॉस की प्रतिभागी रही संभावना सेठ ने यह बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। दशहरा-दीपावली मेले में अपनी प्रस्तुति देने आई संभावना ने बताया कि आजकल लोगों को बदनामी से ही नाम मिलता है। ख्याति प्राप्त करने के लिए कुछ ऐसा करना पडता है जिससे लोग उसकी तरफ आकर्षित हो। बिग बॉस के दौरान अडियल व लडाकू स्वभाव के बारे में दिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपनी रियल लाइफ में ऐसी नहीं है। शो के दौरान एक ही घर में रहने के दौरान इंसान के स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है और कुछ ऐसी बातें भी निकल आती है।
संभावना ने बच्चों के प्रति कहा कि अभिभावक उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए बाध्य न करें बच्चे जो बनना चाहते है उन्हें बनने दें। मेरे माता-पिता और मेरी इच्छा थी कि मैं एक पुलिस वाली बनूं परन्तु बचपन से डांस मेरा शौक रहा और यही मेरा प्रोफेशन बन गया है।
संभावना सेठ ने पत्रकारों को ताया कि वे अभी तक ७-८ रियलिटी शॉ का हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने भोजपुर में भी रियलटी शॉ किए है। इसके अलावा करीब उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में करीब १०० गानों पर आइटम डांस भी प्रस्तुत किया है। उन्हें इसके लिए भोजपुरी की ’हेलन’ भी कहा जाता है।
भोजपुरी फिल्मों की तरफ रूझान के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरे पास कोई स्कोप नहीं था और अपनी जरूरतों के लिए वे इस ओर चल दी। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात उन्होंने जाना कि काम कोई भी छोटा ब$डा नहीं होता बस जो मिले उसे करते रहना चाहिए।
आने वाली फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि वे भविष्य में ’शब्द’ फिल्म के गाने में नजर आएगी।
उदयपुर शहर के बारे में उन्होंने बताया कि वे कई बार उदयपुर आई है। वे शनिवार को उदयपुर में ही रहेगी और शहर का भ्रमण करेगी। संभावना कल शाम की फ्लाईट से दिल्ली के लिए रवाना होगी।