उदयपुर १६ सितंबर ( का स ) यूपीएससी की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग की अधीकतम आयु ३२ वर्ष से २६ वर्ष किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को सभी समाजों के युवाओं ने हुंकार भरी और भारी विरोध जताते हुए सम्मान्य वर्ग एकता मंच के तत्वावधान में रैली निकाली जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। विरोध में सामान्य वर्ग के करीब ५० से अधिक समाजों के संगठनों के प्रतिनिधि और युवा मोजूद थे।
यूपीएससी की परीक्षा में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की अधिकतम आयु सीमा ३२ वर्ष से घटा कर २६ वर्ष किये जाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव के विरोध में सामान्य वर्ग के सभी समाज एक जुट हो गए और आज विरोध में रैली का आयोजन किया। सामान्य वर्ग एकता मंच की अधिकार रैली शुक्रवार सुबह 9 बजे टाउन हॉल प्रांगण से निकली। इस रैली में संभाग भर के सभी वर्गों के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। टाउन हाल से राली सूरजपोल बापूबाजार होते हुए देहलीगेट और फिर जिला कलेक्ट्री पहुची। रास्ते में युवाओं ने सरकार के विरोध में जबर्दस्त नारे बाजी की। रैली के मार्ग में आने वाली कई दुकानों को भी युवाओं द्वारा बंद करवाया गया। हालाकिं राली में मोजूद गणमान्य लोगों ने खेद प्रकट कर दुकाने वापस खुलवा दी। मंच के कई सदस्यों ने शहर के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को भी बंद करवाया और कोचिंग सेंटर को भी बंद करवाया गया। जिला कलक्ट्री पर पहुचने के बाद युवाओं ने जम कर नारे बाजी की और प्रदर्शन किया। रैली में मोजूद समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 32 से घटाकर 26 वर्ष करने का प्रस्ताव भारतीय संविधान में निहित समानता व समान अवसरों के अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयु सीमा सभी वर्गों के लिए एक समान की जाए और इन परीक्षाओं के लिए सभी वर्गों का शुल्क भी एक समान हो। इस रैली के माध्यम से बासवान कमेटी की ओर से दिए गए प्रस्ताव का विरोध किया गया है।
इसके बाद एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। इस आयोजन में शहर के 50 से अधिक संगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंच के संयोजक ब्रिगेडियर रणशेर सिंह राणावत एवं कर्नल जीएल पानेरी, कृष्णपालसिंह चुण्डावत, राजकुमार फत्तावत, दिलीप सुराणा, महेंद्र तलेसरा आदि कई समाजों के लोग उपस्थित थे।
असमानता के खिलाफ करनी सेना करेगी आन्दोलन
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शुक्रवार को करणी सेना की बैठक में बताया कि करणी सेना पूरे प्रदेश में सर्व समाज को साथ में लेकर सामान्य वर्ग के साथ असमानता के खिलाफ आन्दोलन करेगी । जिसकी शुरूआत जयपुर में धरने, प्रदर्शन तथा रैली द्वारा शीघ्र की जायेगी । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह टांक, सम्भाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाटिया, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राठौड, भूपेन्द्र सिंह भीमडीयास, कृष्णपाल सिंह सहित करणी सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।