मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर सलमान खान की जिंदगी में खूबसूरत लड़कियों की ऐसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन सलमान का दिल किस पर आए यह कहना बेहद मुश्किल है।
कैटरीना कैफ के साथ रोमांस और ब्रेकअप की खबरों के बीच चर्चा गरम है कि सलमान की जिंदगी में एक और खूबसूरत और कमसिन हसीना का आगमन हो चुका है और सलमान इस बार संजीदा है और अपना घर बसाने की सोच रहे हैं।
सूत्रों की माने तो इस अनजान मिस के साथ सलमान अपना वक्त बिता रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है।
तो साहब यह मोहतरमा हैं दुबई की सलोनी सी ओलिया। इन्ही के साथ सलमान के इश्क के चर्चे गरम है। फिल्मी दुनिया में भी इस बात को चटखारे लेकर सुनाया जा रहा है कि सलमान और ओलिया को मुंबई में कई बार एक-साथ देखा गया है। इसके अलावा सलमान को दिल्ली में एक ईवेंट के दौरान भी ओलिया के साथ देखा गया था।
सुनने में तो यह भी आया है कि आलिया पिछले कई कुछ दिनों से मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ठहरी हुई हैं जहां सलमान अक्सर इनसे मिलने जाते हैं।
ओलिया दुबई में सैटल है और पिछले दिनों कमाल खान ने इस आशय के ट्वीट भी किए थे कि सलमान खान दुबई में शादी करने वाले हैं। हालांकि केआरके की बात पर भरोसा करना मुश्किल है लेकिन कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद आई इस खबर पर हम तो यही कहेंगे कि अब सलमान का घर बस ही जाना चाहिए।