सलमान की अपील, सचिन की पार्टी

Date:

salman khan
सलमान ख़ान ने किस मामले में की अपील, सैफ़ अली ख़ान ने करीना की किस फ़िल्म में काम करने से किया था इनकार और सचिन तेंदुलकर की पार्टी में अमिताभ बच्चन सहित उमड़ीं जानी-मानी हस्तियां. पढ़िए

अभिनेता सलमान ख़ान ने साल 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में कोर्ट से एक बार फिर मुक़दमा चलाने की अपील की है.
सलमान ख़ान की दलील है कि चूंकि इस मामले में उन पर हाल ही में ‘ग़ैर इरादतन हत्या’ का भी आरोप जोड़ दिया गया है, इसलिए इस सिलसिले में पहले पेश किए गए सबूतों को अमान्य माना जाए और ‘फ़्रेश ट्रायल’ किया जाए.
सलमान के वकील ने मुंबई के एक सेशन कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि सलमान ख़ान को गवाहों के आमने-सामने जिरह और ग़ैर इरादतन हत्या के आरोप में अपना पक्ष रखने का मौक़ा अब तक नहीं दिया गया है.
अभियोजन पक्ष ने इस पर कहा कि ये सलमान ख़ान की इस केस को ‘जान बूझकर लटकाने की साज़िश’ है. कोर्ट में सलमान ख़ान की इस अपील पर पांच दिसंबर को सुनवाई होगी.
मुंबई के बांद्रा इलाक़े में 28 दिसंबर 2002 को हुए इस एक्सीटेंड में फ़ुटपाथ पर सो रहे एक शख़्स की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब उन पर एक गाड़ी चढ़ गई थी जिसे कथित तौर पर सलमान ख़ान चला रहे थे.

 

saif-ali-khan-wallpaper-24-12x9

सैफ़ ने किया था ‘गोरी तेरे प्यार में’ को ना
करीना कपूर और इमरान ख़ान की जोड़ी वाली फ़िल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के लिए पहले सैफ़ अली ख़ान को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था.फ़िल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के मुताबिक़ पहले इस फ़िल्म की कहानी में दो हीरो और दो हीरोइन होने वाली थीं. इसके लिए वो सैफ़ और इमरान ख़ान को लेना चाहते थे. लेकिन सैफ़ के मना करने के बाद उन्हें ये फ़िल्म सोलो हीरो और हीरोइन वाली कहानी में तब्दील करनी पड़ी.पुनीत मल्होत्रा के साथ इमरान की ये दूसरी फ़िल्म है. इससे पहले वो पुनीत की ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ में काम कर चुके हैं.

 

 

sachin

सचिन की पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और भारत रत्न मिलने की ख़ुशी में सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को मुंबई में एक ज़बरदस्त पार्टी का आयोजन किया जिसमें क्रिकेट जगत के अलावा बॉलीवुड और उद्योग जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की.
लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान और राहुल बोस जैसी फ़िल्मी हस्तियों के अलावा इसमें सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकांत अचरेकर और आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी भी पहुंचीं.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शरद पवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी सचिन के मेहमान बने.
क्रिकेटिंग जगत से पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कृष्णामाचारी श्रीकांत, संदीप पाटिल और सचिन के साथ खेल चुके सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने भी पार्टी में शिरकत की.
मुंबई के अंधेरी इलाक़े में स्थित एक आलीशान होटल में आयोजित इस पार्टी में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और सभी मेहमानों का स्वागत ख़ुद सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...