Udaipur Post. Salman khan ने Malta में फिल्म ‘Bharat’ के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। रविवार काे उन्होंने को-स्टार katrina kaif के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर में सलमान शेरवानी अौर कटरीना घाघरा-चोली पहने हुए हैं। दोनों के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी होंगे। फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग भले ही पूरी हो चुकी हो पर सलमान, मां सलमा खान और बहन अलवीरा के साथ अभी भी माल्टा में ही रुके हुए हैं।
Salman Khan ने Bharat की शूटिंग का सेकंड शेड्यूल किया पूरा .
Date: