अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में सोमवार को लग्जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी ऑडी की नई कार आरएस 7 स्पोर्टबैक को लॉन्च किया। यह ऑडी ए7 स्पोर्टबैक का हाईपरफॉर्मेंस वर्जन है। यह कार 3.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है। कार की कीमत 1.28 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) है।
कार लॉन्चिंग के वक्त पत्रकारों के सवाल के जवाब में सलमान ने कहा कि यह कार कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोणे इस कार में जंचेंगी लेकिन फिल्म अभिनेता ने यह भी कहा कि वो यह कार कैटरीना या दीपिका को गिफ्ट नहीं करने जा रहे हैं।
कार की अन्य खूबियां
इंजन
0.4 लीटर टीएफएसई टिवन-टर्बो वी8 पावरट्रेन
पावर
560बीएचपी@6700आपीएम
टार्क
७००एनएम@ 1750 आरपीएम
ट्रांसमिशन
आठ स्पीड ऑटोमैटिक