सलमान खान की जमानत पर कल होगा फैसला – आजका दिन भी कटेगा जेल में .

Date:

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान  अभी जेल में ही रहेंगे। सलमान खान की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश की गई सजा स्थगन आैर जमानत की अपील पर आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस की गई। अदालत ने मामले का पूरा रिकॉर्ड मंगवाया है। अब इस मामले में कल सुनवाई होगी। सुनवार्इ के दाैरान पूरा काेर्ट रूम खचाखच भरा था।

की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को पांच साल की जेल और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। मामले में सह आराेपी सैफ अली खान , तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया .

शनिवार को सुबह 10.30 सलमान की जमानत पर सेशन कोर्ट के जज सुनाएंगे फैसला

– जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान के वकील की सारी दलीलें सुनीं –

करीब डेढ़ घंटे चली बहस

– सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी सलमान की जमानत पर शनिवार को सुनाएंगे फैसला

– जोधपुर सेशन कोर्ट में सलमान खान की सजा के स्थगन पर बहस पूरी हो गई है.

– सेशन कोर्ट में सलमान की सजा के स्थगन पर बहस जारी, वकील ने कहा ‘लंबी चल सकती है बहस’

– सलमान के वकील महेश बोड़ा ने दलीलें पेश करनी शुरू कीं

– सेशन कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुआ बिश्नोई समाज

– सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू की

– सलमान के वकील महेश बोड़ा का दावा, मिल रही है धमकी. बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आए. इसके बावजूद वह सलमान के केस से जुड़े रहेंगे.

– वकील ने जताया भरोसा, आज सलमान को मिल जाएगी जमानत

– सलमान की जमानत पर सुनवाई के लिए जज रवींद्र कुमार जोशी भी कोर्ट पहुंचे

– वकील देसाई और सलमान की दोनों बहनों के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद हैं

– वकील आनंद देसाई के साथ सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता सेशन कोर्ट पहुंचीं

– सेशन कोर्ट में जज रवींद्र कुमार जोशी करेंगे सुनवाई

– सलमान के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले फॉरेस्ट अफसर ललित बोरा ने नागपुर में मीडिया से कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह एक बॉलीवुड सितारे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं

– सुबह करीब 8.0 बजे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके वकील आनंद देसाई जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे

– आनंद देसाई के पास कुछ फाइलें हैं. वकील ने सलमान से कुछ बातचीत की और फाइलों पर उनके साइन लिए.

– आज सुबह 7.30 बजे सलमान ने जेल कैंटीन से अपने लिए ब्रेड और दूध ऑर्डर किया.

– सुबह 6.30 बजे सोकर जगे सलमान खान – सलमान की जेल में पहली रात बैचेनी में गुजरी

– रातभर सलमान उसी कपड़े में रहे, जो पहनकर वह गुरुवार को कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने आए थे.

– रात 12.30 बजे सलमान बैरक के अंदर गए.

– रात 12.30 बजे तक सलमान बैरक के बाहर टहलते रहे

– सलमान ने जेल में रात का खाना लेने से किया इनकार

– जेल में सलमान का मेडिकल चेकअप हुआ, जिसमें उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला.

https://www.youtube.com/watch?v=ofl9yschybc&t=7s

जब जेल पहुंचे सलमान सलमान

जेल के अंदर जाते ही डीआईजी विक्रम सिंह के कमरे में गए और उनसे करीब डेढ़ घंटे बातचीत की. सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में पहले भी कुछ दिन बिता चुके हैं. इसी दौरान उनकी पहचान जिन कैदियों से हुई थी, उनके बारे में उन्होंने डीआईजी से जानकारी ली. उन्होंने कैदी रमेश के बारे में भी पूछा.

इसी दौरान उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया, जो बढ़ा हुआ था. हालांकि आधे घंटे बाद बल्ड प्रेशर सामान्य हो गया था. सलमान ने डीआईजी से बाथरूम के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बाथरूम की टाइल्स के बारे में भी पूछा. डीआईजी के मुताबिक सलमान को इस बार बाथरूम अच्छी अवस्था में मिल रहा है. हालांकि सलमान चाहते हैं जेल में गीजर की भी व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने किसी बात की डिमांड नहीं की है.

जब सुनाई गई सलमान को सजा

जोधपुर की CJM कोर्ट ने गुरुवार को सलमान खान को जोधपुर के कांकणा में अक्टूबर, 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने का दोषी पाया. सलमान को दोषी करार दिए जाने के करीब तीन घंटे बाद कोर्ट ने सजा का एलान किया और सलमान को पांच साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

हालांकि कोर्ट ने सलमान के साथ आरोपी बनाए गए सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. सलमान सहित सभी सितारे बुधवार को जोधपुर पहुंचे थे. इस मामले में अंतिम बहस 28 मार्च को हुई थी. इसके बाद सीजेएम ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

कोर्ट ने जब अपना फैसला सुनाया उस समय सलमान के साथ उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता उनके साथ कोर्ट रूम में ही मौजूद थीं और सजा का एलान होते ही वे सलमान से लिपटकर रो पड़ीं. सलमान खान भी दुखी और हताश नजर आए. कोर्ट रूम में उनके साथ सलमान के सबसे विश्वस्त बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...