नाथद्वारा, श्रीनाथजी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियंरिंग , मे राजसमन्द के जिलाधीश डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त ने छात्रो के अपने सर्वाणीण विकास की ओर कार्य करने का आहवान किया। जिलाधीश श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के ११ ग्रुप को रोबोट एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित कर रहे थे।
आईआईटी, मुम्बई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोबोटिक प्रतियोगिता में देश भर के १०० ग्रुपो के १-१ रोबोट देकर, दिये गये चार थीम पर प्रोग्राम बनाना है। जिसमें सर्वाधिक ११ ग्रुप नाथद्वारा से है। राजस्थान में मात्र एक अन्य रोबोट जयपुर के एक कॉलेज को प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा छात्रो के हितो की ओर पूर्ण ध्यान देने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए जिलाधीश ने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करना छात्रो का मुख्य उददेश्य है किन्तु जो अन्य अकादमिक प्रयास इस संस्थान में हुए है जैसे आकाश टेबलेट योजना, आईआईटी, मुम्बई का सतत शिक्षा का रिमोट केन्द्र, तृतीय सर्वश्रेष्ठ इंजीनियंरिंग कॉलेज स्टूडेन्ट चेप्टर अवार्ड, उद्यमिता विकास केन्द्र एवं व्यक्तित्व विकास से यहॉ के छात्र अपनी अलग पहचान बनाएगे साथ ही उन्होने छात्रो को आगे के दस वर्षो के तकनीकी विकास को ध्यान में रखकर अपनी सोच को विकसित करने का आह्वान किया।