उदयपुर। संत तरेसा गल्र्स स्कूल से डेढ़ सौ छात्रों को निकाले जाने और उनको टीसी थमाने के सन्दर्भ में आज पीडि़त अभिभावकों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन को छात्रों को स्कूल से नहीं निकालने के लिए पाबंद करने की मांग की है।
संत तरेसा गल्र्स स्कूल में करीब 150 छात्रों के भविष्य को अधर-झूल में लटका कर उन्हें हिंदी मीडियम का हवाला देते हुए टीसी थमा दी गई है। इस मामले में आज अभिभावकों ने जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलेक्टर यासीन पठान को ज्ञापन दिया। अभिभावकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा हुआ है और हिंदी मीडियम समाप्त करने के तर्क को लेकर दसवीं की 100 से अधिक और आठवीं की 40 छात्राओं का भविष्य बिगाडऩे पर तुला हुआ है। मोहम्मद यासीन पठान ने कहा कि वे आज ही डीओ को वहां भेजकर जांच करवाएंगे।
संत तरेसा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
Date: