उदयपुर । रोटरी क्लब उदयपुर व वन विभाग के साझे में मंगलवार सुबह साइक्लोथोन रैली निकाली गई, जिसमें कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर शहरवासियों के साथ साइकिल चलाते हुए। यह रैली गांधी ग्राउंड से रवाना हुई, जो चेटक सर्किल, शिक्षा भवन, महाकाल मंदिर, रोटरी बजाज भवन, रानी रोड, देवाली, यूआईटी सर्कल होते हुए पुन: गांधी ग्राउंड पहुंचकर संपन्न हुई
वन विभाग की ओर से वन्यजीव सप्ताह के पहले दिन मंगलवार सुबह लवकुश स्टेडियम से साइकिल क्वाटर मैराथन (साइक्लोथोन) रवाना हुई, सुबह कलेक्टर,अधिकारियों, प्रकृति प्रेमी सहित करीब 40 स्कूल के स्टूडेंट्स साइकिल पर चेतक सर्किल, आयुर्वेदिक चौराहा से रानी रोड होते हुए फतहसागर का साइकिल से चक्कर काटा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रैली के बाद वेटलेंड के जरिए प्रकृति सरंक्षण विषय पर चर्चा हुई। इसमें वन अधिकारियों और प्रकृति संरक्षण से जुड़े कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद रोटरी क्लब की ओर से साइक्लोथोन में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कृत करने के लिए लॉटरी निकाली गई।
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को साइकिल दी गई।इस अवसर पर सीसीएफ एनसी जैन ने बताया कि झील, तालाबों को साफ रखना बेहद जरूरी है। इनको साफ नहीं रखेंगे तो जल जीवन समाप्त हो सकता है।
साइक्लोथोन से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Date: