उदयपुर, राजस्थान साहित्य अकादमी का इस वर्ष का सर्वोच्च ‘साहित्य मनीषी’ सम्मान हिन्दी के मूर्धन्य गीतकार और साहित्यकार डॉ. तारा प्रकाश जोशी, जयपुर को प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष श्री वेद व्यास ने अवगत कराया कि डॉ. तारा प्रकाश जोशी को उनके हिन्दी साहित्य में अतुल्य योगदान के लिए सर्वोच्च ‘साहित्य मनीषी सम्मान’, 2.51 लाख रु, प्रदान कर समादरित किया जाएगा।
सरस्वती सभा और संचालिका के निर्णयों की जानकारी देते हुए श्री व्यास ने अवगत कराया कि अकादमी की ‘अमृत सम्मान’ योजना के अन्तर्गत इस वर्ष साहित्य, संस्कृति, कला, शिक्षा आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने और योगदान देने वाले साहित्यकारों – 1-श्री मुश्ताक अहमद ‘राकेश’ (जयपुर) 2-श्री सुरेश पंडित (अलवर) 3-श्री विनोद शंकर दवे (जयपुर) 4-श्री प्रकाश परिमल (जयपुर) 5-डॉ. महेन्द्र भाणावत (उदयपुर) 6-श्रीमती माधुरी शास्त्री (जयपुर) 7-श्री विद्यासागर आचार्य (बीकानेर) 8-श्री ओंकार पारीक (उदयपुर) 9-श्री श्याम आचार्य (जयपुर) 10-श्री नरसिंग देव गुजराती (जोधपुर) 11-श्री जसदेव सिंह (जयपुर) 12-श्री नंदलाल परशरमाणी (सलूम्बर) को अकादमी ‘अमृत सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल राजस्थान श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा और माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान श्री अशोक गहलोत को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के सभागार में 24 फरवरी, 2013 को पूर्वाह्न में 11.00 बजे आयोजित होगा।
::: वेद व्यास ने बताया कि दिनांक 21 व 22 जनवरी, 2013 को आयोजित सरस्वती सभा की बैठक में अकादमी संचालिका का गठन कर लिया गया है। श्री व्यास ने बताया कि अकादमी के उपाध्यक्ष पद पर श्री आबिद अदीब और कोषाध्यक्ष के पद श्री शरदचन्द्र पुरोहित को नियुक्त किया गया है।