कोलकाता। भारत के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने जन्मदिन पर 40 पौंड का केक काटेंगे। केक पर सचिन की चालीस तस्वीरें लगी होंगी। गौरतलब है कि क्रिकेट रत्न सचिन इस 24 अप्रैल को अपने जीवन के 40 वर्ष पूरे करेंगे। इस अवसर पर सचिन अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ होंगे और ईडेन गार्डेंस पर मैच भी खेलेंगे। जन्मदिन टीम के ड्रेसिंग रूम में मनाया जायेगा। इस पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा है कि हमने सचिन के जन्मदिन को खास तरह से मनाने की योजना बनाई है। सचिन पहले तो इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में विनती करने पर उन्होने इसकी स्वीकृति दे दी।
यह कहा जा रहा है कि इस अवसर पर सचिन राम कृष्ण मिशन सांस्कृतिक संस्थान देखने के लिए भी जायेंगे।