उदयपुर पोस्ट। झीलों की नगरी की सबा सैयद का गुजरात की न्यायिक सेवा में चयन हुआ। न्यायिक सेवा में चुने जाने की खबर से परिवार और समाज के लोगों में काफी ख़ुशी है। सबा महिलाओं के लिए सन्देश देते हुए कहती है कि महिलाओं को न्यायिक सेवा में आने का प्रयास करना चाहिए जिससे की महिलाओं से जुड़े अपराधों को महिलाएं ठीक तरह से समझ कर न्याय कर सकती है।
उदयपुर की सबा सैयद (इशा) का गुजरात में सिविल जज पद पर चयन की खबर मिलते ही परिवार और समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।उदयपुर के सेंट मेरिज से स्कूली शिक्षा, बीएन कॉलेज से ग्रेजुएशन और उसके बाद यहीं से एलएलबी कर चुकी सबा ने गुजरात न्यायिक सेवा की लिखित परीक्षा में पास होने के बाद साक्षात्कार में भी सफलता हासिल की। शहर के रामपुरा रोड पर गजसिंह जी की बाड़ी निवासी सबा के पिता सैयद फैयाज मोहम्मद बीएसएनएल के मुख्य लेखाधिकारी पद से रिटायर हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। सिविल जज बनने की खबर पाते ही कई लोगों ने उनके घर पहुंच कर मुबारकबाद दी।
सबा ने संदेश दिया है कि महिलाएं आगे बढ़ें। वे न्यायिक सेवा में भी आने का प्रयास करें। आमजन को न्याय दिलाने को लेकर सबा ने कहा, आत्मा को संतोष रहे कि मैंने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई और इसके साथ न्याय किया है। हर वक्त यही प्रयास रहेगा कि जो पद के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है, उसकी गरिमा बनी रही।
सबा ने राजस्थान में भी न्यायिक सेवा के लिए प्रयास किए थे। उन्होंने यहां से भी परीक्षा दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसी बीच गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट पर गुजरात न्यायिक सेवा में 129 पदों के लिए वैकेंसी की जानकारी मिली तो फॉर्म भरा। करीब साढ़े सात हजार आवेदक थे, जिनमें से लगभग 500 पास हुए। इसके बाद 69 साक्षात्कार तक पहुंचे और इनमें से 42 का चयन हुआ।
झीलों की नगरी की सबा सैयद गुजरात की जज बनेगीं .
Date: