,उदयपुर:,राजस्थान विद्यापीठ के श्रेय भारती सामुदायिक षिक्षण केन्द्र साकरोदा पर ग्रामीण महिलाए सीख रही है ब्युटी टिप्स के गुर । केन्द्र प्रभारी राकेष दाधीच ने बताया की साकरोदा केन्द्र पर आस-पास के गॉव साकरोदा ,छोटा गुडा,बिछडी व भल्लो का गुडा की 10 महिलाए एवं युवतियॉ को ब्युटी पार्लर का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। ब्युटी पार्लर प्रषिक्षिका रेखा सालवी महिलाओं को आई ब्रो, फेषियल,मषाज,मेहन्दी,पेडीक्योर, मेनिक्योर,हेयर स्टाईल,ब्लीच एवं दुल्हन मेकप सीखा रही है इससे ग्रामीण महिलाए स्वयं का स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा । गॉव की महिलाओ को पहला अवसर मिला इससे काफी खुष है।